ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 175 से भी कम मिले नए केस, 5 की मौत - बिहार कोरोना न्यूज

बिहार में कोरोना को लेकर लागू तमाम प्रतिबंध खत्म (All Corona Restriction End in Bihar) कर दिए गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कारण हालात स्थिर होने के बाद यह फैसला लिया गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में महज 174 नए मरीज मिले हैं. जानें अपडेट...

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:19 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Corona Update Of Bihar) अब थम चुकी है. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में काफी गिरावट होने के बाद अब यह 200 से भी नीचे आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश में इस दौरान महज 174 नए संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ ही सूबे में कुल 1346 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहार में कोरोना को लेकर लगा सभी प्रतिबंध खत्म, CM नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम जरुर लगा है लेकिन इसके कारण मौतें लगातार हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया इस दौरान 5 मरीजों की मौत भी हुई है. 11 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 12,246 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 12,251 पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद खुला बिहार म्यूजियम, लोगों के आने से लौटी रौनक

इधर, पटना एम्स में शनिवार को ना ही किसी कोरोना मरीज की मौत हुई और ना ही कोई नया मरीज भर्ती हुआ है. 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल में शनिवार देर शाम तक कुल 33 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. काफी दिनों के बाद अब कोरोना केस में कमी से राहत मिल रही है.

इधर, कोरोना के कारण स्थिर हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी तरह की पाबंदियों को हटाने का निर्णय लिया है. यह फैसला 14 फरवरी से लागू होगा. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया.

हालांकि, सीएम ने लोगों से सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Corona Update Of Bihar) अब थम चुकी है. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में काफी गिरावट होने के बाद अब यह 200 से भी नीचे आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश में इस दौरान महज 174 नए संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ ही सूबे में कुल 1346 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहार में कोरोना को लेकर लगा सभी प्रतिबंध खत्म, CM नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम जरुर लगा है लेकिन इसके कारण मौतें लगातार हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया इस दौरान 5 मरीजों की मौत भी हुई है. 11 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 12,246 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 12,251 पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद खुला बिहार म्यूजियम, लोगों के आने से लौटी रौनक

इधर, पटना एम्स में शनिवार को ना ही किसी कोरोना मरीज की मौत हुई और ना ही कोई नया मरीज भर्ती हुआ है. 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल में शनिवार देर शाम तक कुल 33 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. काफी दिनों के बाद अब कोरोना केस में कमी से राहत मिल रही है.

इधर, कोरोना के कारण स्थिर हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी तरह की पाबंदियों को हटाने का निर्णय लिया है. यह फैसला 14 फरवरी से लागू होगा. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया.

हालांकि, सीएम ने लोगों से सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की भी अपील की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.