पटनाः बिहार में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीजों (Corona Active Cases In Bihar) की संख्या घटना लगी है. प्रदेश में अब कुल 6557 सक्रिय मरीज रह गए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 1238 नए मामले मिले हैं. इस दौरान कुल 1,50,058 सैंपलों की जांच हुई. कोरोना मरीजों का मौजूदा रिकवरी प्रतिशत 97.72 है.
इसे भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस
-
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Update of the day.
➡️ 1238 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 29th Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 6557
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/ZmbEFKH2bW
">#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 30, 2022
Update of the day.
➡️ 1238 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 29th Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 6557
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/ZmbEFKH2bW#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 30, 2022
Update of the day.
➡️ 1238 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 29th Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 6557
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/ZmbEFKH2bW
पटना में फिर एक बार सबसे ज्यादा 158 कोरोना मरीज मिले हैं. बेगसूसराय में 116 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्णिया में भी 121 संक्रमितों की पहचान हुई है. सारण और सहरसा में 58-58 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 60 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अरवल, दरभंगा, गया, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय सहित अन्य कई जिलों में दस के कम मामले मिले हैं.
पटना एम्स में कोरोना मरीजों का मरने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को भी इलाज के दौरान यहां दो मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 9 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा नए केसों में 6 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- UNICEF की डिमांड का शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का मिला समर्थन, कहा- 'ऑनलाइन क्लास, क्लासरूम पढ़ाई का विकल्प नहीं'
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रविवार को रून्नीसैदपुर के 23 वर्षीय हिमांशु कुमार और झारखंड के 62 वर्षीय सगीरउद्दीन की मौत कोरोना से हो गई है, जबकि 6 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोज मिलने वाले मामलों में कमी जरुर देखने को मिल रही है, लेकिन सतर्कता अब भी बेहद जरुरी है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP