पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. केंद्र और राज्य सरकारें काफी सतर्कता बरत रही हैं. ताजा मामले में देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. वहीं,पटना में भी कोरोना संदिग्ध मरीजों को एम्स में भर्ती कराया गया है.
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बिहार में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. लेकिन सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगी.
ताजा अपडेट :
कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए प्रदेश में कुल 274 लोगों को निगरानी में रखा गया है. जिसमें से 86 का ऑब्जरवेशन पूरा कर लिया गया है.
- गया - 48
- सिवान - 36
- पटना - 27
- भागलपुर - 10
- सारण - 09
- गोपालगंज - 53
- आरा - 02
- सीतामढ़ी - 04
- सुपौल - 01
- मधुबनी - 05
- मधेपुरा - 03
- भोजपुर - 01
- मोतिहारी - 09
- बेतिया - 07
- मुजफ्फरपुर - 03
- रोहतास - 02
- समस्तीपुर - 09
- वैशाली - 06
- पूर्णिया - 01
- कटिहार - 03
- नवादा - 01
- बेगूसराय - 07
- नालंदा - 03
- बक्सर -04
- दरभंगा - 11
कोरोना को लेकर बिहार में अब तक क्या-क्या हुआ?
- बगहा में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, 1 अन्य सहित तीनों को भेजा गया एमजेके अस्पताल
- कोरोना के 2 संदिग्ध DMCH से फरार, पुलिस को दी गई सूचना
- डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश के बाद सीतामढ़ी में धारा 144 लागू
- किशनगंज में भी लगाया गया धारा 144
- इंडो-नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर
- बेउर जेल में मुलाकातियों पर लगी रोक
- भागलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ कोरोना संदिग्ध
- मुंगेर के जमालपुर दरियापुर के रहनेवाले हैं रिंकेश कुमार
- झारखंड के आईपीएस कुमार गौरव और उनकी पत्नी को भेजा गया पीएमसीएच
- आइसोलेशन वार्ड में भर्ती के लिए अस्पताल अधीक्षक से हुई बातचीत
- भर्ती होने के लिए दोनों नहीं पहुंचे अस्पताल
- औरंगाबाद में एक कोरोना संदिग्ध मरीज की पहचान
- पटना एम्स में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को कराया गया भर्ती
- एक पटना और दूसरा गोपालगंज का है रहनेवाला
- विदेश से लौटने के बाद दोनों को कराया गया भर्ती
- दरभंगा में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज डीएमसीएच में भर्ती
- आईसोलेशन वार्ड में रखा गया मरीज सूरज नारायण महासेठ
- कोरोना को लेकर बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव स्थगित
- निर्वाचन आयोग ने स्थगन का जारी किया आदेश
- कोरोना को लेकर पटना हाईकोर्ट कैंपस में डॉक्टरों की टीम तैनात
- कोर्ट आने वालों का किया जाएगा चेकअप
- मधुबनी में करोना वायरस को लेकर अलर्ट
- DM ने अफवाहों से बचने की दी सलाह
- जिले के सभी स्कूल, कॉलेज सिनेमा हॉल, म्यूजियम, पार्क बंद
- मुजफ्फरपुर में भी सभी प्रेक्षागृहों, सिनेमाहॉल और पार्कों को बंद करने का निर्देश
- इटली से आए कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध SKMCH में भर्ती
- कटिहार के बारसोई में AIMIM नेता असदउद्दीन औवेसी की सभा रद्द
- कोरोना को लेकर पूर्णिया यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव स्थगित
- किशनगंज के खगड़ा मेले को बंद करने का जिला प्रशासन का आदेश
बिहार सरकार का आदेश
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल, सिनेमा हॉल, मॉल और कई दफतर भी बंद कर दिए गए हैं. बिहार में भी सिनेमा हॉल, पार्क और चिड़ियाघर भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने बिहार दिवस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है.
PMCH में सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
पीएमसीएच में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑल्टरनेट डे पर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया. है. बिहार में होने वाले 2333 पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया है.
मांझी ने कैंसिल की बैठक
बिहार सरकार की तरफ से जारी गाईडलाइन के बाद तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने भी अपने-अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. वहीं हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी बैठक को कैंसिल कर दिया है.बिहार सरकार की तरफ से गाइडलाइन्स जारी होने के बाद एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजगीर में होने वाले राजद प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है.
चिराग पासवान ने भी रद्द की यात्रा
चिराग पासवान ने भी रद्द की अपनी यात्रा वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी अपनी यात्रा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को रोक दिया. इसके अलावा शनिवार को कटिहार और किशनगंज में एनआरसी और सीएए के विरोध में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन औवैसी की प्रस्तावित सभा जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.
भारत में कोरोना से दो मौत
बता दें कि इस समय कोरोना वायरस लगभग 117 देशों में फैल चुका है. भारत के अधिकांश राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. 12 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के कारण दो मौत हो चुकी है. वहीं, 81 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारे भी इससे निपटने के लिये अलग-अलग कदम उठा रही हैं.