ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के SKMCH में शुरू हुई कोरोना जांच, पटना AIIMS और भागलपुर अस्पताल भी हैं प्रस्तावित - Corona test started in SKMCH

फिलहाल पटना के RMRI, IGIMS, PMCH और दरभंगा के DMCH में एक दिन में 600 से 700 सैंपल जांच हो रही है. तीन और केंद्रों पर जांच शुरू होने से एक दिन में करीब 1000 से 1200 सैंपल की जांच संभव हो जायेगी.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:56 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमितों की ज्यादा से ज्यादा जांच कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग लगातार कई कदम उठा रहा है. सोमवार से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है. पहले दिन यहां 13 सैंपल की जांच हुई.

बिहार सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को कुछ दिनों पहले एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, पटना एम्स और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में कोरोना जांच केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया था. ICMR ने प्रस्ताव पर विचार के बाद रविवार की देर रात एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में कोरोना जांच की अनुमति दे दी.

हर रोज 100 सैंपल की जांच
पहले दिन एसकेएमसीएच में 13 सैंपल की जांच हुई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस अस्पताल में रोज करीब 100 सैंपल की जांच हो सकेगी. जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटना एम्स और भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रस्ताव पर मेडिकल काउंसिल अभी विचार कर रहा है. संभावना है कि इस सप्ताह इन दोनों संस्थानों में भी कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो जायेगी.

फिलहाल राज्य में 5 जांच केंद्र
मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर को मिलाकर कुल पांच सेंटर्स पर कोरोना जांच की जा रही है. इससे जांच की गति में और तेजी आई है. फिलहाल पटना के RMRI, IGIMS, PMCH और दरभंगा के DMCH में एक दिन में 600 से 700 सैंपल की जांच हो रही थी. तीन और केंद्रों पर जांच शुरू होने से एक दिन में करीब 1000 से 12 सौ सैंपल की जांच संभव हो जायेगी.

पटना: कोरोना संक्रमितों की ज्यादा से ज्यादा जांच कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग लगातार कई कदम उठा रहा है. सोमवार से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है. पहले दिन यहां 13 सैंपल की जांच हुई.

बिहार सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को कुछ दिनों पहले एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, पटना एम्स और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में कोरोना जांच केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया था. ICMR ने प्रस्ताव पर विचार के बाद रविवार की देर रात एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में कोरोना जांच की अनुमति दे दी.

हर रोज 100 सैंपल की जांच
पहले दिन एसकेएमसीएच में 13 सैंपल की जांच हुई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस अस्पताल में रोज करीब 100 सैंपल की जांच हो सकेगी. जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटना एम्स और भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रस्ताव पर मेडिकल काउंसिल अभी विचार कर रहा है. संभावना है कि इस सप्ताह इन दोनों संस्थानों में भी कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो जायेगी.

फिलहाल राज्य में 5 जांच केंद्र
मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर को मिलाकर कुल पांच सेंटर्स पर कोरोना जांच की जा रही है. इससे जांच की गति में और तेजी आई है. फिलहाल पटना के RMRI, IGIMS, PMCH और दरभंगा के DMCH में एक दिन में 600 से 700 सैंपल की जांच हो रही थी. तीन और केंद्रों पर जांच शुरू होने से एक दिन में करीब 1000 से 12 सौ सैंपल की जांच संभव हो जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.