पटना: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ते चला जा रहा है. सोमवार को भी पटना के खाजपुरा क्षेत्र में बीएमपी 14 के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं, पटना के मैनपुरा मोहल्ले से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक 22 वर्षीय युवक को संदिग्ध मरीज के रूप में पहचान की है. विभाग की टीम ने युवक को जांच के लिए भेज दिया है.
'दिल्ली से वापस आया था संदिग्ध कोरोना मरीज'
बता दें कि पटना के मैनपुरा मोहल्ला में संदिग्ध कोरोना मरीज किरायेदार है. वह हाल ही में दिल्ली से पटना आया था. जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद सतर्कता बरती गई. स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध कोरोना व्यक्ति को जांच के लिए युवक को पीएमसीएच भेजा है.
बिहार में बढ़ रहा कोरोना का प्रभाव
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 25 नए मामले सामने आए, जिसके बाद आंकड़ा 733 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी मामलों की पुष्टि की. संक्रमितों में सभी पुरुष बताए जा रहे हैं.
प्रवासियों के आने से पॉजिटिव मामलों में उछाल
बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यदि पिछले 48 घंटों में बढ़े आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा लगता है जैसे प्रवासी ने यहां नया संकट पैदा कर दिया है. 8 से 10 मई के बीच शाम सात बजे तक विभिन्न राज्यों से आए 118 प्रवासियाें की जांच की गई. जिसमें अब तक 113 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 113 पॉजटिव में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, अरवल, गया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, बेगूसराय के अलावा पटना के प्रवासी हैं.