पटना: कोरोना वायरस के मार से पूरा विश्व परेशान है. इसके डर से हर लोग अपने घर की ओर रुख कर रहे हैं. रविवार को मुंबई और पुणे से यात्रियों से भरी विशेष ट्रेन बिहार पहुंची. जिसमें 3990 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों की दानापुर रेलवे स्टेशन स्थित खगौल रेलवे उच्च विद्यालय में स्क्रीनिंग की गई. इस कार्य को सफल बनाने के लिए पटना के डीएम कुमार रवि खुद मौके पर मौजूद थे. डीएम के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी.
DM की मौजूदगी में हुई जांच
इस कार्य में 65 डॉक्टर, 80 जीएनएम/एएनएम /पारा मेडिकल स्टाफ, 10 स्वास्थ्य प्रबंधक, 10 सामुदायिक उत्प्रेरक सहित कई अन्य विभागों के योग्य और कर्मठ कर्मियों को लगाया गया था. जिलाधिकारी खुद कार्यस्थल पर मौजूद रहकर दिन भर मॉनिटरिंग करते दिखें. जिला प्रशासन की ओर से सभी पैसेंजरों को दानापुर स्टेशन से खगौल उच्च विद्यालय तक लाने और स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेजने के लिए 55 फ्री बसों की व्यवस्था की गई थी. इन बसों से स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया.
3990 यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग
बता दें कि खगौल स्थित रेलवे उच्च विद्यालय में 17 कमरों में स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी. जिसमें कुल 3990 पैसेंजर की स्क्रीनिंग की गई. इसमें 24 यात्री संदिग्ध पाए गए. जिन्हें आगे की जांच के लिए स्थानीय अनुमंडल अस्पताल दानापुर और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद डीएम कुमार रवि और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त ब्रीफिंग करते हुए इस कार्य में जुटे सभी अधिकारियों और कर्मियों की सराहना की. साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को फिर से दो ट्रेन दानापुर स्टेशन आएगी. जिनके पैसेंजर की स्क्रीनिंग इसी विद्यालय में की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मियों को फिर से 23 मार्च को पूरी जवाबदेही और निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
देश में अब तक 7 लोगों की मौत
आपको बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस काफी बढ़ गया है. हर दिन अलग-अलग देशों से लोगों के मरने की खबरों आ रही है. वहीं, अगर भारत की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है और बिहार की बात करें तो पटना में कोरोना वायरस से एक की मौत हुई है.