ETV Bharat / state

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना सैंपल की होगी जांच

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी 531 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन कोविड जांच का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं सिविल सर्जन द्वारा प्रतिदिन कोरोना जांच की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों स्तर पर समीक्षा की जाएगी.

health department on corona
health department on corona
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:54 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि राज्य के सभी 531 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन 300 लोगों के कोविड जांच का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य के रेफरल और जिला अस्पतालों के अलावा यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर पर जांच दल गठित किया गया है, जो एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच कर उसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से जिला सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएंगे. वहीं सिविल सर्जन द्वारा प्रतिदिन कोरोना जांच की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों स्तर पर समीक्षा की जाएगी. विभागीय सूत्रों की मानें तो लगातार राज्य में हो रहे कोरोना की जांच की समीक्षा भी की जा रही है.

व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर जांच
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गठित जांच दल द्वारा प्रतिदिन एक पंचायत के किसी एक गांव का चयन किया जाएगा और वहां संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित कर उसकी जांच की जाएगी. बुजुर्गों, महिलाओं और दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर जांच होगी.

चयनित व्यक्तियों की जांच
विभिन्न जिलों में जांच के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूर्व में गठित मेडिकल टीमों को पुनः सक्रिय कर दिया गया है. किसी दिन चयनित गांव में 300 से कम जांच होने पर ग्रामीण हाट, बाजारों में भी कोरोना के चयनित व्यक्तियों की जांच की जा सकती है.

गौरतलब है कि बिहार में छठ पूजा के बाद एक लाख से अधिक सेंटरों की जांच प्रतिदिन की जा रही है. शनिवार को 1 लाख 36 हजार सैंपल की जांच की गई. प्रतिदिन एक लाख से अधिक किए जाने वाले जिलों को जांच किट उपलब्ध कराए जा चुके हैं.

पटना: कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि राज्य के सभी 531 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन 300 लोगों के कोविड जांच का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य के रेफरल और जिला अस्पतालों के अलावा यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर पर जांच दल गठित किया गया है, जो एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच कर उसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से जिला सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएंगे. वहीं सिविल सर्जन द्वारा प्रतिदिन कोरोना जांच की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों स्तर पर समीक्षा की जाएगी. विभागीय सूत्रों की मानें तो लगातार राज्य में हो रहे कोरोना की जांच की समीक्षा भी की जा रही है.

व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर जांच
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गठित जांच दल द्वारा प्रतिदिन एक पंचायत के किसी एक गांव का चयन किया जाएगा और वहां संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित कर उसकी जांच की जाएगी. बुजुर्गों, महिलाओं और दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर जांच होगी.

चयनित व्यक्तियों की जांच
विभिन्न जिलों में जांच के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूर्व में गठित मेडिकल टीमों को पुनः सक्रिय कर दिया गया है. किसी दिन चयनित गांव में 300 से कम जांच होने पर ग्रामीण हाट, बाजारों में भी कोरोना के चयनित व्यक्तियों की जांच की जा सकती है.

गौरतलब है कि बिहार में छठ पूजा के बाद एक लाख से अधिक सेंटरों की जांच प्रतिदिन की जा रही है. शनिवार को 1 लाख 36 हजार सैंपल की जांच की गई. प्रतिदिन एक लाख से अधिक किए जाने वाले जिलों को जांच किट उपलब्ध कराए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.