ETV Bharat / state

सरकार का बड़ा फैसला: बिहार के निजी लैब में अब 800 रुपये में होगी कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच - Corona virus in Bihar

स्वास्थ्य विभाग ने अब आरटी-पीसीआर टेस्‍ट 800 रुपये में कराने का फरमान जारी किया है. इससे पहले यह 1500 रुपये में होता था.

corona rt pcr test
corona rt pcr test
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:10 AM IST

पटना: देश सहित बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है, जबकि सरकार ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब निजी लैब में 800 रुपये में आरटी-पीसीआर(RT-PCR) जांच होगी. जबकि इससे पहले इसके लिए 1500 रुपये खर्च करने होते थे.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आरटी-पीसीआर का घर से सैंपल ले जाने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा. विभाग ने कहा कि इसके लिए 300 रुपये का अतिरिक्त चार्ज अदा करना होगा.

बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,098 पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 482 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 97.15 प्रतिशत पहुंच गया है.बिहार स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 482 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1268 लोगों की मौत हुई है.

पटना: देश सहित बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है, जबकि सरकार ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब निजी लैब में 800 रुपये में आरटी-पीसीआर(RT-PCR) जांच होगी. जबकि इससे पहले इसके लिए 1500 रुपये खर्च करने होते थे.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आरटी-पीसीआर का घर से सैंपल ले जाने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा. विभाग ने कहा कि इसके लिए 300 रुपये का अतिरिक्त चार्ज अदा करना होगा.

बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,098 पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 482 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 97.15 प्रतिशत पहुंच गया है.बिहार स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 482 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1268 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.