ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 में सख्ती बढ़ी, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा दंड

गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन सभी देशवासियों के लिए अनिवार्य होगा. वहीं, 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में कुछ सशर्त छूट मिलेगी.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:25 AM IST

पटना: लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. 20 अप्रैल के बाद से लॉकडाउन में नीतीश सरकार ने सारे कार्यालय खोलने का फैसला लिया है. वहीं, परिवहन विभाग ने एनएच पर एसएच पर मालवाहक वाहन चालकों की सुविधा के लिए ढाबा खोलने की अनुमति दे दी है.

इस बीच, जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक आदेश जारी कर तंबाकू अथवा कोई अन्य पदार्थ खाकर जहां-तहां थूकने पर छह माह का कैद या 200 रुपये जुर्माने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि खैनी और गुटका खाकर जहां-तहां थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है.

आर्थिक मदद देने वाला बिहार देश का पहला राज्य
इस बीच, लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में रूके बिहारियों को आर्थिक मदद देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. अंडमान, सिक्किम से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र,गुजरात तक में रूके 6.67 लाख प्रवासी बिहारियों के खाते में आपदा राहत कोष से 1-1 हजार रुपये भेजा जा चुका है.

पुलिस पर जो हाथ उठेगा उसे तोड़ देंगे: DGP
बिहार डीजीपी ने कहा कि पुलिस पर हाथ उठाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे और बिहार पुलिस कानून तोड़नेवालों के साथ सख्ती से निपटेगी. बिहार की 99 फ़ीसदी जनता पुलिस के साथ है और हंगामा करनेवालों की तादाद केवल एक फीसदी है.

लॉकडाउन में मजदूरों को काम देने की पहल
लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक परेशानी मजदूरों को हो रही है. ये प्रतिदिन जो कमाते थे, उसी पैसे से अनाज घर में आता था और उनके घर का चूल्हा जलता था. बिहार सरकार लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी योजनाओं को फिर से शुरू करने जा रही है तथा कई नई योजनाओं को भी अमलीजामा पहनाने की पहल की गई है.

चंडीगढ़ से साइकिल चलाकर 4 युवक पहुंचे मोतिहारी
चंडीगढ़ में लकड़ी का काम करने वाले चार युवक साइकिल से ही मोतिहारी अपने गांव पहुंचे. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने थर्मल स्क्रिनिंग कराकर सभी को क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया है.

हजारों लोगों का मददगार बना 104 कॉल सेंटर
प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर कवायद में जुटी हुई है. उसी बीच सरकार के 104 कॉल सेंटर में कोरोना वॉरियर्स भी मुसीबत में फंसे लोगों को चिकित्सा सलाह दे रहे हैं. साथ ही महामारी के दरम्यान कैसे बचकर रहना है, क्या-क्या कदम उठाने हैं, इसका परामर्श भी दे रहे हैं.

मछली पकड़ने के लिए तालाब में जुट गई भारी भीड़
रोहतास जिले के परसथुआ में लॉकडाउन का आलम यह है कि लोग दिनदहाड़े नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मछली मारने निकल रहे हैं. खाली समय में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बिना किसी डर के आराम से मछली मार रहे हैं. प्रशासन की सख्ती के बावजूद स्थानीय लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.

भोजपुरी अभिनेत्री संध्या सिंह ने की जरूरतमंदों की मदद
शुक्रवार के दिन बोरिंग रोड की सड़कों पर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री संध्या सिंह स्कूटी पर नजर आईं. वे शहर भर में घूम-घूमकर गरीब रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों को ब्रेड बांटती दिखीं. उन्होंने जरूरतमंदों को रोककर उनसे भूख है या नहीं पूछा और उन्हें खाना खिलाया.

लॉकडाउन में सड़क पर यमराज
मुंगेर जिला पुलिस ने सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन का पालन करने के लिये एक खास पहल की है. इसके लिये मुंगेर पुलिस ने सड़कों पर यमराज और कोरोना वायरस को उतारा है. दोनों का वेश धारण कर कलाकार लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस की ये मुहिम लगातार सुर्खियां बटोर रही है.

बुक फ्लाइट टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा
लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान 3 मई तक की यात्रा के लिए बुक किए गए फ्लाइट टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उसने कहा कि 25 मार्च से 14 अप्रैल के दौरान 3 मई तक की यात्रा के लिए बुक कराए टिकट का एयरलाइंस की तरफ से बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के पूरा पैसा वापस किया जाएगा.

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन माध्‍यम से पढ़ाई
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसको देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज देने की एडवाइजरी जारी की है.

बैंकों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पटना के दुल्हिन बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मान रहे. वहीं खाता से पैसा निकालने आई बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि 4 से 5 घंटे से वे लाइन में हैं लेकिन पैसा नहीं मिला.

पटना: लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. 20 अप्रैल के बाद से लॉकडाउन में नीतीश सरकार ने सारे कार्यालय खोलने का फैसला लिया है. वहीं, परिवहन विभाग ने एनएच पर एसएच पर मालवाहक वाहन चालकों की सुविधा के लिए ढाबा खोलने की अनुमति दे दी है.

इस बीच, जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक आदेश जारी कर तंबाकू अथवा कोई अन्य पदार्थ खाकर जहां-तहां थूकने पर छह माह का कैद या 200 रुपये जुर्माने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि खैनी और गुटका खाकर जहां-तहां थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है.

आर्थिक मदद देने वाला बिहार देश का पहला राज्य
इस बीच, लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में रूके बिहारियों को आर्थिक मदद देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. अंडमान, सिक्किम से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र,गुजरात तक में रूके 6.67 लाख प्रवासी बिहारियों के खाते में आपदा राहत कोष से 1-1 हजार रुपये भेजा जा चुका है.

पुलिस पर जो हाथ उठेगा उसे तोड़ देंगे: DGP
बिहार डीजीपी ने कहा कि पुलिस पर हाथ उठाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे और बिहार पुलिस कानून तोड़नेवालों के साथ सख्ती से निपटेगी. बिहार की 99 फ़ीसदी जनता पुलिस के साथ है और हंगामा करनेवालों की तादाद केवल एक फीसदी है.

लॉकडाउन में मजदूरों को काम देने की पहल
लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक परेशानी मजदूरों को हो रही है. ये प्रतिदिन जो कमाते थे, उसी पैसे से अनाज घर में आता था और उनके घर का चूल्हा जलता था. बिहार सरकार लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी योजनाओं को फिर से शुरू करने जा रही है तथा कई नई योजनाओं को भी अमलीजामा पहनाने की पहल की गई है.

चंडीगढ़ से साइकिल चलाकर 4 युवक पहुंचे मोतिहारी
चंडीगढ़ में लकड़ी का काम करने वाले चार युवक साइकिल से ही मोतिहारी अपने गांव पहुंचे. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने थर्मल स्क्रिनिंग कराकर सभी को क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया है.

हजारों लोगों का मददगार बना 104 कॉल सेंटर
प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर कवायद में जुटी हुई है. उसी बीच सरकार के 104 कॉल सेंटर में कोरोना वॉरियर्स भी मुसीबत में फंसे लोगों को चिकित्सा सलाह दे रहे हैं. साथ ही महामारी के दरम्यान कैसे बचकर रहना है, क्या-क्या कदम उठाने हैं, इसका परामर्श भी दे रहे हैं.

मछली पकड़ने के लिए तालाब में जुट गई भारी भीड़
रोहतास जिले के परसथुआ में लॉकडाउन का आलम यह है कि लोग दिनदहाड़े नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मछली मारने निकल रहे हैं. खाली समय में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बिना किसी डर के आराम से मछली मार रहे हैं. प्रशासन की सख्ती के बावजूद स्थानीय लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.

भोजपुरी अभिनेत्री संध्या सिंह ने की जरूरतमंदों की मदद
शुक्रवार के दिन बोरिंग रोड की सड़कों पर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री संध्या सिंह स्कूटी पर नजर आईं. वे शहर भर में घूम-घूमकर गरीब रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों को ब्रेड बांटती दिखीं. उन्होंने जरूरतमंदों को रोककर उनसे भूख है या नहीं पूछा और उन्हें खाना खिलाया.

लॉकडाउन में सड़क पर यमराज
मुंगेर जिला पुलिस ने सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन का पालन करने के लिये एक खास पहल की है. इसके लिये मुंगेर पुलिस ने सड़कों पर यमराज और कोरोना वायरस को उतारा है. दोनों का वेश धारण कर कलाकार लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस की ये मुहिम लगातार सुर्खियां बटोर रही है.

बुक फ्लाइट टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा
लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान 3 मई तक की यात्रा के लिए बुक किए गए फ्लाइट टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उसने कहा कि 25 मार्च से 14 अप्रैल के दौरान 3 मई तक की यात्रा के लिए बुक कराए टिकट का एयरलाइंस की तरफ से बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के पूरा पैसा वापस किया जाएगा.

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन माध्‍यम से पढ़ाई
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसको देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज देने की एडवाइजरी जारी की है.

बैंकों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पटना के दुल्हिन बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मान रहे. वहीं खाता से पैसा निकालने आई बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि 4 से 5 घंटे से वे लाइन में हैं लेकिन पैसा नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.