ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बिहार के बाहर फंसे 5 लाख लोगों के खाते में 1-1 हजार भेजे गए - लॉकडाउन अपडेट

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 माार्च से लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का समय 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. इससे पहले कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने की मांग केंद्र सरकार से कर चुके हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:42 AM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के संकट के बीच जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि में बढ़ाए जाने को लेकर बिहार सरकार केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है. वैसे अभी तक के संकेतों से लॉकडाउन में विस्‍तार तय माना जा रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. इसके मद्देनजर यह आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार देश को तीन जोन में बांट सकती है. यह बंटवारा उस इलाके (जिले) में मिले कोरोना मामलों के हिसाब से किया जाएगा. यह जानकारी सरकारी सूत्रों से पता चली है. सूत्रों का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद बढ़ने जा रहे दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान देश को कोरोना के खतरे के मद्देनजर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा जा सकता है.

बिहार के 5 लाख लोगों के खाते में 1-1 हजार रुपये भेजे गए
मुख्यमंत्री और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री लगातार कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और कई दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 150 राहत केंद्र चल रहे हैं, जिसमें 20500 से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. करीब 8, 53,000 लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 1000 रुपये के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 5 लाख 22 हजार को राशि दे दी गई है.

7 दिन पैदल चलकर सैकड़ों मजदूर पहुंचे सुपौल
रविवार को 103 से अधिक की संख्या में सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया सहित अन्य जिलों के मजदूर उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर सुपौल पहुंचे. जहां प्रशासन की मुस्तैदी से उन्हें डिग्री कॉलेज के पास रोककर हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में बने अस्थाई क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया.

लॉकडाउन का उल्लंघन: 54 लोग गिरफ्तार, 46 पर FIR
पूरे राज्य में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 46 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 54 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से लेकर 12 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कुल 908 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, वहीं 706 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 15818 वाहनों को जब्त किया गया है और 3,65,51,815 रुपए का चालान काटा गया है.

मोतिहारी में घुसपैठ पर नजर रखेगी तीसरी आंख
पड़ोसी देश नेपाल के एक तस्कर द्वारा भारत में "कोरोना बम" के रुप में लोगों को भेजे जाने की तैयारी किए जाने के खुलासा के बाद भारतीय सीमा को पूर्णतः सील कर दिया गया है. एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर घुसपैठ का प्रयास करने वालों पर नजर रख रहे है. पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रक्सौल और सिकरहना के अनुमंडल पदाधिकारी को नेपाल से सटे भारत के सीमावर्ती स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है, ताकि लॉकडाउन के दौरान बॉर्डर पार करने का प्रयास करने वालों पर नजर रखी जा सके.

लॉकडाउन : धीमी पड़ी ट्रक चालकों की जिंदगी की रफ्तार
लॉकडाउन के कारण ट्रक चालकों के सामने खाने की भी समस्या खड़ी हो गई है. पास में जो पैसे और खाने के सामान थे, वो भी अब खत्म होने लगा है. हाइवे पर कोई होटल खुला नहीं है और किसी गांव में कोरोना के खतरे के कारण शरण भी नहीं ले सकते. ट्रक के केबिन को आशियाना बनाकर रहने वाले ट्रक चालक और खलासी अपने जीवन का ज्यादा वक्त सड़कों और हाइवे पर ही गुजार देते हैं.

लॉकडाउन ने छात्रों के भविष्य पर जड़ा ताला!
लॉकडाउन के कारण एक तरफ जहां स्कूल-कॉलेज बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित है, वहीं दूसरी तरफ तमाम परीक्षाएं भी स्थगित है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश है कि ई-कॉन्टेंट के जरिए बच्चों को घर बैठे पढ़ाई सामग्री मुहैया कराई जाए.

लॉकडाउनः युवक ने लगाया पुलिस पर आंख फोड़ने का आरोप
बेगूसराय जिले में एक युवक ने पुलिस पर लॉकडाउन का फायदा उठाकर मारपीट और आंख फोड़ने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद मामले की जांच कर रहे हैं. मामला बीते 8 अप्रैल का, युवक खेत से लौट रहा था इस दौरान वह लिट्टी खरीदने के लिए एक दुकान पर पहुंचा, इसी बीच पुलिस पहुंची और युवको को पिटाई लगी. जिससे युवक की आंख में चोट लग गई.

बिहार बीजेपी मीडिया प्रभारी के साथ मारपीट
लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए बाहर जाने पर प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद रविवार को आटा खरीदने निकले बिहार बीजेपी इकाई के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह के साथ पुलिस ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट की. राकेश ने आरोप लगाया है कि वह राज्य की राजधानी में आर-ब्लॉक गोल चक्कर के पास सुबह 6:30 बजे गेहूं का आटा खरीदने जा रहे थे, तभी गश्ती पर निकले कोतवाली थाना के पुलिसकर्मियों ने परिचय दिए जाने के बावजूद मेरे साथ मारपीट की.

लॉकडाउन: पिता की शेविंग करते दिखे चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सांसद चिराग पासवान अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ दिखाई देते हैं. वीडियो में चिराग अपने पिता रामविलास पासवान की दाढ़ी ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में भी होगी कोरोना की जांच
इस बीच बिहार से अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के SKMCH में कोरोना टेस्ट का काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. इससे पहले अभी तक राज्य के चार अस्पतालों में ही कोरोना की टेस्टिंग हो रही थी.

पटना: कोरोना संक्रमण के संकट के बीच जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि में बढ़ाए जाने को लेकर बिहार सरकार केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है. वैसे अभी तक के संकेतों से लॉकडाउन में विस्‍तार तय माना जा रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. इसके मद्देनजर यह आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार देश को तीन जोन में बांट सकती है. यह बंटवारा उस इलाके (जिले) में मिले कोरोना मामलों के हिसाब से किया जाएगा. यह जानकारी सरकारी सूत्रों से पता चली है. सूत्रों का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद बढ़ने जा रहे दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान देश को कोरोना के खतरे के मद्देनजर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा जा सकता है.

बिहार के 5 लाख लोगों के खाते में 1-1 हजार रुपये भेजे गए
मुख्यमंत्री और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री लगातार कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और कई दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 150 राहत केंद्र चल रहे हैं, जिसमें 20500 से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. करीब 8, 53,000 लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 1000 रुपये के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 5 लाख 22 हजार को राशि दे दी गई है.

7 दिन पैदल चलकर सैकड़ों मजदूर पहुंचे सुपौल
रविवार को 103 से अधिक की संख्या में सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया सहित अन्य जिलों के मजदूर उत्तर प्रदेश से पैदल चलकर सुपौल पहुंचे. जहां प्रशासन की मुस्तैदी से उन्हें डिग्री कॉलेज के पास रोककर हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में बने अस्थाई क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया.

लॉकडाउन का उल्लंघन: 54 लोग गिरफ्तार, 46 पर FIR
पूरे राज्य में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 46 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 54 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से लेकर 12 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कुल 908 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, वहीं 706 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 15818 वाहनों को जब्त किया गया है और 3,65,51,815 रुपए का चालान काटा गया है.

मोतिहारी में घुसपैठ पर नजर रखेगी तीसरी आंख
पड़ोसी देश नेपाल के एक तस्कर द्वारा भारत में "कोरोना बम" के रुप में लोगों को भेजे जाने की तैयारी किए जाने के खुलासा के बाद भारतीय सीमा को पूर्णतः सील कर दिया गया है. एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर घुसपैठ का प्रयास करने वालों पर नजर रख रहे है. पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रक्सौल और सिकरहना के अनुमंडल पदाधिकारी को नेपाल से सटे भारत के सीमावर्ती स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है, ताकि लॉकडाउन के दौरान बॉर्डर पार करने का प्रयास करने वालों पर नजर रखी जा सके.

लॉकडाउन : धीमी पड़ी ट्रक चालकों की जिंदगी की रफ्तार
लॉकडाउन के कारण ट्रक चालकों के सामने खाने की भी समस्या खड़ी हो गई है. पास में जो पैसे और खाने के सामान थे, वो भी अब खत्म होने लगा है. हाइवे पर कोई होटल खुला नहीं है और किसी गांव में कोरोना के खतरे के कारण शरण भी नहीं ले सकते. ट्रक के केबिन को आशियाना बनाकर रहने वाले ट्रक चालक और खलासी अपने जीवन का ज्यादा वक्त सड़कों और हाइवे पर ही गुजार देते हैं.

लॉकडाउन ने छात्रों के भविष्य पर जड़ा ताला!
लॉकडाउन के कारण एक तरफ जहां स्कूल-कॉलेज बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित है, वहीं दूसरी तरफ तमाम परीक्षाएं भी स्थगित है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश है कि ई-कॉन्टेंट के जरिए बच्चों को घर बैठे पढ़ाई सामग्री मुहैया कराई जाए.

लॉकडाउनः युवक ने लगाया पुलिस पर आंख फोड़ने का आरोप
बेगूसराय जिले में एक युवक ने पुलिस पर लॉकडाउन का फायदा उठाकर मारपीट और आंख फोड़ने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद मामले की जांच कर रहे हैं. मामला बीते 8 अप्रैल का, युवक खेत से लौट रहा था इस दौरान वह लिट्टी खरीदने के लिए एक दुकान पर पहुंचा, इसी बीच पुलिस पहुंची और युवको को पिटाई लगी. जिससे युवक की आंख में चोट लग गई.

बिहार बीजेपी मीडिया प्रभारी के साथ मारपीट
लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए बाहर जाने पर प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद रविवार को आटा खरीदने निकले बिहार बीजेपी इकाई के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह के साथ पुलिस ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट की. राकेश ने आरोप लगाया है कि वह राज्य की राजधानी में आर-ब्लॉक गोल चक्कर के पास सुबह 6:30 बजे गेहूं का आटा खरीदने जा रहे थे, तभी गश्ती पर निकले कोतवाली थाना के पुलिसकर्मियों ने परिचय दिए जाने के बावजूद मेरे साथ मारपीट की.

लॉकडाउन: पिता की शेविंग करते दिखे चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सांसद चिराग पासवान अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ दिखाई देते हैं. वीडियो में चिराग अपने पिता रामविलास पासवान की दाढ़ी ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में भी होगी कोरोना की जांच
इस बीच बिहार से अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के SKMCH में कोरोना टेस्ट का काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. इससे पहले अभी तक राज्य के चार अस्पतालों में ही कोरोना की टेस्टिंग हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.