ETV Bharat / state

पटना में कोरोना का कहर: कई विभागों के अधिकारी संक्रमित, RJD ऑफिस में लगा ताला

राजद उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वृषण पटेल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम क्वारंटाइन में हैं. राजद प्रदेश कार्यालय को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. गृह विभाग और वित्त विभाग समेत कई विभागों के बड़े अधिकारी और कर्मचारी संक्रमण के कारण क्वारंटाइन में हैं.

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 3:42 PM IST

RJD office closed
राजद ऑफिस बंद

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने सख्त गाइडलाइंस जारी किया है. शाम 7:00 बजे के बाद दुकानें बंद हो जाएंगी. वहीं, सरकारी और निजी दफ्तरों के लिए भी एहतियातन 33 प्रतिशत तक स्टाफ के साथ काम करने की हिदायत दी गई है. राजद उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वृषण पटेल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम क्वारंटाइन में हैं. राजद प्रदेश कार्यालय को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इधर पटना में मंदिर और मस्जिद एक बार बंद हो गए हैं.

यह भी पढे़ं- तेजी से बढ़ते मौत के आंकड़ों ने डराया, 24 घंटे में PMCH में कोरोना से 5 की मौत

राजद के गेट पर लगा ताला
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक तरफ जहां आम लोग तेजी से इस संक्रमण के शिकार हो रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार के कई आला अधिकारी भी संक्रमण के कारण होम क्वारंटाइन में हैं. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वृषण पटेल को कोरोना हो गया है, जिसके बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ दफ्तर में काम करने वाले चुनिंदा स्टाफ ही गाइडलाइंस का पालन करते हुए ड्यूटी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

संक्रमित हैं कई विभाग के अधिकारी
सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग और वित्त विभाग समेत कई विभागों के बड़े अधिकारी और कर्मचारी संक्रमण के कारण क्वारंटाइन में हैं. वहीं, कई मंत्रियों के स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके कारण अधिकारी और मंत्री अब किसी से मिलने में परहेज कर रहे हैं.

Mahavir Temple of Patna
पटना का महावीर मंदिर.

18 अप्रैल तक स्कूल बंद
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर और इसके बगल में स्थित जामा मस्जिद बंद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही कोविड समीक्षा बैठक के बाद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थलों को 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए थे. स्कूल कॉलेज भी 18 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. पार्क और अन्य सार्वजनिक जगहों पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. सार्वजनिक और निजी जगहों पर बड़े आयोजन 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- PMCH के कोरोना वार्ड में बेड फुल, 11 साल के संक्रमित बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर बिहार सरकार पर बरसा राजद, कहा- सर्वदलीय बैठक बुलाने में देर क्यों?

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने सख्त गाइडलाइंस जारी किया है. शाम 7:00 बजे के बाद दुकानें बंद हो जाएंगी. वहीं, सरकारी और निजी दफ्तरों के लिए भी एहतियातन 33 प्रतिशत तक स्टाफ के साथ काम करने की हिदायत दी गई है. राजद उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वृषण पटेल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम क्वारंटाइन में हैं. राजद प्रदेश कार्यालय को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इधर पटना में मंदिर और मस्जिद एक बार बंद हो गए हैं.

यह भी पढे़ं- तेजी से बढ़ते मौत के आंकड़ों ने डराया, 24 घंटे में PMCH में कोरोना से 5 की मौत

राजद के गेट पर लगा ताला
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक तरफ जहां आम लोग तेजी से इस संक्रमण के शिकार हो रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार के कई आला अधिकारी भी संक्रमण के कारण होम क्वारंटाइन में हैं. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वृषण पटेल को कोरोना हो गया है, जिसके बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ दफ्तर में काम करने वाले चुनिंदा स्टाफ ही गाइडलाइंस का पालन करते हुए ड्यूटी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

संक्रमित हैं कई विभाग के अधिकारी
सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग और वित्त विभाग समेत कई विभागों के बड़े अधिकारी और कर्मचारी संक्रमण के कारण क्वारंटाइन में हैं. वहीं, कई मंत्रियों के स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके कारण अधिकारी और मंत्री अब किसी से मिलने में परहेज कर रहे हैं.

Mahavir Temple of Patna
पटना का महावीर मंदिर.

18 अप्रैल तक स्कूल बंद
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर और इसके बगल में स्थित जामा मस्जिद बंद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही कोविड समीक्षा बैठक के बाद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थलों को 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए थे. स्कूल कॉलेज भी 18 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. पार्क और अन्य सार्वजनिक जगहों पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. सार्वजनिक और निजी जगहों पर बड़े आयोजन 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- PMCH के कोरोना वार्ड में बेड फुल, 11 साल के संक्रमित बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर बिहार सरकार पर बरसा राजद, कहा- सर्वदलीय बैठक बुलाने में देर क्यों?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.