पटना: बिहार में कोरोना ( Corona in Bihar ) की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी आई तो सरकार ने रियायत भी दे दी. बिहार को नीतीश सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) से अनलॉक ( Unlock Bihar ) की तरफ ले जाने की तैयारी है. लेकिन जैसे-जैसे अनलॉक की तरफ बिहार बढ़ रहा है. वैसे-वैसे संक्रमण के मामलों ( Corona Cases Of Infection ) में भी इजाफा हुआ है. जिसको लेकर सरकार एक बार फिर चिंता बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें - Special offer: कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों का यहां फ्री में हो रहा हेयर कटिंग और सेविंग
बता दें कि बिहार में धीरे-धीरे हालात सामान हो रहे हैं. सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से अनलॉक होने के साथ-साथ संक्रमण में भी इजाफा हो रहा है. अनलॉक में 48 घंटे में 27 से 71 नए मामले आए हैं. पटना में एक्टिव मामलों की संख्या भी 48 घंटे में 342 से 377 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में बिहार में 298 नए मामले आए जिससे एक्टिव मामलों की संख्या 2704 हो गई है.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,06,652🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,08,231 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 2704. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.30 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/he3erjHw26
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 23, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,06,652🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,08,231 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 2704. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.30 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/he3erjHw26#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 23, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,06,652🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,08,231 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 2704. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.30 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/he3erjHw26
यह भी पढ़ें - Patna News: उड़ रही हैं गाइडलाइंस की धज्जियां, ठूंस-ठूंस कर सवारी बैठा रहे हैं ऑटो चालक
17 दिन बाद पटना में 70 पार
बात दें कि 17 दिन बाद पटना में नए संक्रमण का मामला 70 का आंकड़ा पार किया है. 6 जून को पटना में 87 नए मामले आए थे और अब 23 जून को आंकड़ा 71 पहुंच गया है. इस बीच आंकड़ों में कमी आ रही थी, लेकिन अनलॉक में मामला बढ़ने लगा है. वहीं, 7 जून काे पटना में 67 नए मामले आए और 8 जून को 65 मामले आए लेकिन इस बीच आंकड़ा 70 के पार नहीं गया. लेकिन 23 जून को आंकड़ा 71 पहुंच गया, तो इसके पीछे कहीं न कहीं कोरोना के प्रोटोकॉल में लापरवाही जिम्मेदार है.
एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर
- 23 जून को पटना में 71 और बिहार में 298 केस
- 22 जून को पटना में 55 और बिहार में 268 केस
- 21 जून को पटना में 27 और बिहार में 245 केस
- 20 जून को पटना में 48 और बिहार में 294 केस
- 19 जून को पटना में 44 और बिहार में 349 केस
- 18 जून को पटना में 41 और बिहार में 347 केस
- 17 जून को पटना में 40 और बिहार में 385 केस
सबसे अधिक पटना में मिले मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 71 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. गोपालगंज में 11, अरवल में 5, नालंदा में 3, जमुई में 3, नवादा में 7, औरंगाबाद में 1, कैमूर में 3, भोजपुर में 1, मुजफ्फरपुर में 17, लखीसराय में 15, शेखपुरा में 4, पश्चिम चंपारण में 1 और सहरसा में 15 नए संक्रमित मिले हैं.
इन जिलों में 20 से कम नए मामले
अररिया में 1, सीवान में 8, गया में 3, बेगूसराय में 10, भागलपुर में 5, दरभंगा में 14, पूर्वी चंपारण में 11, कटिहार में 4, खगड़िया में 1, किशनगंज में 5, मधेपुरा में 12, मधुबनी में 2, मुंगेर में 7, पूर्णिया में 10, समस्तीपुर में 12, सारण में 17, सुपौल में 4, वैशाली में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत
राज्य में बुधवार को कुल 1,06,652 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 398 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत है.
सक्रिय मरीजों की संख्या 2704
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2704 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,569 तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें - Patna News: 'कोरोना काल में प्रोत्साहन राशि कलाकारों का अपमान, पेंशन दे सरकार'
यह भी पढ़ें - Bihar News: स्पीकर विजय सिन्हा का निर्देश, मानसून सत्र से पहले MLA लगवा लें CORONA VACCINE