ETV Bharat / state

NMCH में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, प्रदेश में मरने वालों की संख्या हुई 7

author img

By

Published : May 13, 2020, 1:44 PM IST

बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस के कारण सातवीं मौत हो गई. मरने वाली महिला एनएमसीएच में इलाजरत थी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

एनएमसीएच
एनएमसीएच

पटना: बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रही है. बुधवार को नालन्दा मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती 56 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई है. महिला आलमगंज के माखनपुर ईदगाह की रहने वाली थी. कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला कैंसर से जूझ रही थी. महिला का शरीर काम नहीं कर रहा था. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.

patna
कोरोना संक्रमित की मौत के बाद हड़कंप

गौरतलब है कि बीते रविवार की दोपहर को आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट स्थित माखनपुर ईदगाह की 56 वर्षीय महिला को संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई संस्थान भेजा गया. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बाद में पता चला कि महिला कैंसर से ग्रसित थी. वह कई जगह अपना इलाज करवा चुकी थी.

patna
एनएमसीएच में हो रही जांच

बढ़ते आंकड़ों से हड़कंप
बता दें कि बीते मंगलवार को सबसे अधिक 130 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. बढ़ते मरीज की संख्या के कारण सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ी हुई है. लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण का चेन फैल रहा है. सभी 38 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल पॉजिटिव केस 879 और मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रही है. बुधवार को नालन्दा मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती 56 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई है. महिला आलमगंज के माखनपुर ईदगाह की रहने वाली थी. कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला कैंसर से जूझ रही थी. महिला का शरीर काम नहीं कर रहा था. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.

patna
कोरोना संक्रमित की मौत के बाद हड़कंप

गौरतलब है कि बीते रविवार की दोपहर को आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट स्थित माखनपुर ईदगाह की 56 वर्षीय महिला को संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई संस्थान भेजा गया. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बाद में पता चला कि महिला कैंसर से ग्रसित थी. वह कई जगह अपना इलाज करवा चुकी थी.

patna
एनएमसीएच में हो रही जांच

बढ़ते आंकड़ों से हड़कंप
बता दें कि बीते मंगलवार को सबसे अधिक 130 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. बढ़ते मरीज की संख्या के कारण सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ी हुई है. लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण का चेन फैल रहा है. सभी 38 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल पॉजिटिव केस 879 और मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.