पटना: राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पटना एम्स में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 8 लोगों की इस खतरनान वायरस से मौत हो गई.
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को एम्स में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. 18 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि एम्स में फिलहाल कोरोना के 172 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,35,616 पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 457 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत पहुंच गया है.