पटना: आज 12 नवंबर को धनतेरस है और परसों दीपावली का पर्व मनाया जायेगा. जिस दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है जो काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. दीपावली को लेकर बाजारों में पूरी तरह दुकानें सज गई हैं. हालांकि बाजारों में ग्राहक कम दिख रहे हैं.
![नहीं आ रहे आशा के अनुरुप ग्राहक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9522885_646_9522885_1605180501986.png)
बाजारों में नहीं हैं ग्राहक
कोरोना के डर से बाजारों में इस बार उतनी भीड़ देखने को नहीं मिल रही है. जितने की दुकानदारों को उम्मीद थी.लोग कोरोना की वजह से घरों से निकल नहीं रहे हैं. और इसका खामियाजा दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है.
दुकानदारों में मायूसी