ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना फुल रफ्तार, जांच कम फिर भी पॉजिटिविटी रेट ज्यादा

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अभी भी बढ़ोतरी हो रही है लेकिन अब राज्य में जांच की रफ्तार धीमी कर दी गई है. जिसे लेकर ना सिर्फ डॉक्टर बल्कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाया है.

बिहार में कोरोना जांच में कमी
बिहार में कोरोना जांच में कमी
author img

By

Published : May 4, 2021, 10:26 PM IST

Updated : May 4, 2021, 11:15 PM IST

पटना : बिहार में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ जांच की रफ्तार काफी कम होते जा रही है. वह भी तब जब प्रदेश में हर 6 लोगों में एक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. स्वास्थ्य विभाग से दी जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 14794 नए मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें अकेले पटना में ही 2681 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 105 लोगों की जान गई है. ऐसे में जांच कम होना चिंता का विषय बना हुआ है.

बिहार में कोरोना जांच की रफ्तार हुई कम
सीएम नीतीश कुमार निर्देश दे रहे हैं कि गंभीरता को देखते हुए अधिक से अधिक संक्रमण का पता लगाया जाए और इसके लिए प्रतिदिन कम से कम एक लाख जांच हो बावजूद लक्ष्य से 28000 जांच कम की जा रही है. कोरोना जांच कम होने पर कोई वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. राज्य के कई जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही है कि अब जांच की रफ्तार धीमी कर दी गई है.

कोरोना जांच की रफ्तार पर ब्रेक
कोरोना जांच की रफ्तार पर ब्रेक

जांच की रफ्तार हुई धीमी, रिकवरी रेट में बढ़ोतरी
सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि कोरोना जांच कम होने से एक दिन में ही प्रदेश का रिकवरी रेट 77.36% से बढ़कर 78.29% हो गया है. आईएमए के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अजय कुमार का कहना है कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ाने की जरूरत है और खासकर आरटीपीसीआर टेस्ट की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

''संक्रमण जिस प्रकार से प्रदेश में फैल रहा है इसे कंट्रोल करने के लिए एकमात्र उपाय है संक्रमितों का पता लगाकर उन्हें आइसोलेट करना और इसके लिए अधिक से अधिक जांच की जरूरत है. प्रदेश में अभी के समय आरटीपीसीआर जांच लैब को भी बढ़ाने की जरूरत है''-डॉक्टर अजय कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, आईएमए

डॉक्टर राजीव कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक

ग्रामीण क्षेत्रों में जांच तेज करने की जरूरत
पटना के फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सभी लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में अभी के समय अधिक से अधिक जांच कर संक्रमण के बारे में पता लगाने की जरूरत है. जब तक ट्रेसिंग नहीं होगी हम संक्रमण को कंट्रोल करने में सफल नहीं हो पाएंगे.

''ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर अभी के समय कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हद तक संक्रमण फैल चुका है और स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए पंचायत स्तर पर कोरोना जांच की सुविधा शुरू करने की जरूरत है''- डॉक्टर राजीव कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक

लॉकडाउन का करें पालन
डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि सरकार ने संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश में 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है जो कि एक सराहनीय कदम है. ऐसे में हम सभी को लॉकडाउन के नियमों को गंभीरता से पालन करने की जरूरत है. ऐसा नहीं हो कि बेवजह लोग घरों से बाहर निकलने लगें. लॉकडाउन पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी जब लोगों को रोकती है तो लोग प्रशासन से भिड़ जाते हैं. इस प्रकार की हरकत लोग बिल्कुल ना करें. क्योंकि संक्रमण को कंट्रोल करना है तो इसके चेन को तोड़ना होगा और चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बेहद जरूरी है.

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल
बिहार में कोरोना जांच की रफ्तार धीमी कम होने पर डॉक्टरों के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर एक पोस्ट किया है. जिसमें राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है ''बिहार को अभी आबादी और संक्रमण दर के हिसाब से न्यूनतम 4 लाख़ जांच प्रतिदिन करनी चाहिए. लेकिन नीतीश जी इसको दिन-प्रतिदिन घटाते जा रहे हैं. हर जिले में RT-PCR जाच नाम मात्र की हो रही है. जबकि कोविड का यही जाँच gold standard है. जांच घटाने के बावजूद positivity rate 15% से ऊपर है''

  • बिहार को अभी आबादी और संक्रमण दर के हिसाब से न्यूनतम 4 लाख़ जाँच प्रतिदिन करने चाहिये लेकिन नीतीश जी इसको दिन-प्रतिदिन घटाते जा रहे है।

    हर ज़िले में RT-PCR जाँच, नाम मात्र की हो रही है जबकि कोविड का यही जाँच gold standard है। जाँच घटाने के बावजूद positivity rate 15% से ऊपर है। pic.twitter.com/1cwYJr3AJZ

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले 1 सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो जांच की रफ्तार लगातार कम होती नजर आ रही है...

ईटीवी ग्राफिक्स.
ईटीवी ग्राफिक्स.

यानी बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही और जांच की रफ्तार धीमी होती जा रही है. जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

पटना : बिहार में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ जांच की रफ्तार काफी कम होते जा रही है. वह भी तब जब प्रदेश में हर 6 लोगों में एक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. स्वास्थ्य विभाग से दी जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 14794 नए मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें अकेले पटना में ही 2681 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 105 लोगों की जान गई है. ऐसे में जांच कम होना चिंता का विषय बना हुआ है.

बिहार में कोरोना जांच की रफ्तार हुई कम
सीएम नीतीश कुमार निर्देश दे रहे हैं कि गंभीरता को देखते हुए अधिक से अधिक संक्रमण का पता लगाया जाए और इसके लिए प्रतिदिन कम से कम एक लाख जांच हो बावजूद लक्ष्य से 28000 जांच कम की जा रही है. कोरोना जांच कम होने पर कोई वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. राज्य के कई जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही है कि अब जांच की रफ्तार धीमी कर दी गई है.

कोरोना जांच की रफ्तार पर ब्रेक
कोरोना जांच की रफ्तार पर ब्रेक

जांच की रफ्तार हुई धीमी, रिकवरी रेट में बढ़ोतरी
सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि कोरोना जांच कम होने से एक दिन में ही प्रदेश का रिकवरी रेट 77.36% से बढ़कर 78.29% हो गया है. आईएमए के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अजय कुमार का कहना है कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ाने की जरूरत है और खासकर आरटीपीसीआर टेस्ट की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

''संक्रमण जिस प्रकार से प्रदेश में फैल रहा है इसे कंट्रोल करने के लिए एकमात्र उपाय है संक्रमितों का पता लगाकर उन्हें आइसोलेट करना और इसके लिए अधिक से अधिक जांच की जरूरत है. प्रदेश में अभी के समय आरटीपीसीआर जांच लैब को भी बढ़ाने की जरूरत है''-डॉक्टर अजय कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, आईएमए

डॉक्टर राजीव कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक

ग्रामीण क्षेत्रों में जांच तेज करने की जरूरत
पटना के फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सभी लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में अभी के समय अधिक से अधिक जांच कर संक्रमण के बारे में पता लगाने की जरूरत है. जब तक ट्रेसिंग नहीं होगी हम संक्रमण को कंट्रोल करने में सफल नहीं हो पाएंगे.

''ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर अभी के समय कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हद तक संक्रमण फैल चुका है और स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए पंचायत स्तर पर कोरोना जांच की सुविधा शुरू करने की जरूरत है''- डॉक्टर राजीव कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक

लॉकडाउन का करें पालन
डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि सरकार ने संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश में 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है जो कि एक सराहनीय कदम है. ऐसे में हम सभी को लॉकडाउन के नियमों को गंभीरता से पालन करने की जरूरत है. ऐसा नहीं हो कि बेवजह लोग घरों से बाहर निकलने लगें. लॉकडाउन पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी जब लोगों को रोकती है तो लोग प्रशासन से भिड़ जाते हैं. इस प्रकार की हरकत लोग बिल्कुल ना करें. क्योंकि संक्रमण को कंट्रोल करना है तो इसके चेन को तोड़ना होगा और चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बेहद जरूरी है.

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल
बिहार में कोरोना जांच की रफ्तार धीमी कम होने पर डॉक्टरों के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर एक पोस्ट किया है. जिसमें राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है ''बिहार को अभी आबादी और संक्रमण दर के हिसाब से न्यूनतम 4 लाख़ जांच प्रतिदिन करनी चाहिए. लेकिन नीतीश जी इसको दिन-प्रतिदिन घटाते जा रहे हैं. हर जिले में RT-PCR जाच नाम मात्र की हो रही है. जबकि कोविड का यही जाँच gold standard है. जांच घटाने के बावजूद positivity rate 15% से ऊपर है''

  • बिहार को अभी आबादी और संक्रमण दर के हिसाब से न्यूनतम 4 लाख़ जाँच प्रतिदिन करने चाहिये लेकिन नीतीश जी इसको दिन-प्रतिदिन घटाते जा रहे है।

    हर ज़िले में RT-PCR जाँच, नाम मात्र की हो रही है जबकि कोविड का यही जाँच gold standard है। जाँच घटाने के बावजूद positivity rate 15% से ऊपर है। pic.twitter.com/1cwYJr3AJZ

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले 1 सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो जांच की रफ्तार लगातार कम होती नजर आ रही है...

ईटीवी ग्राफिक्स.
ईटीवी ग्राफिक्स.

यानी बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही और जांच की रफ्तार धीमी होती जा रही है. जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : May 4, 2021, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.