पटना: दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को 170 लोगों का कोरोना जांच के बाद 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई. सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, 152 लोगों का रैपिड एंटीजन कीट और 18 आरटीपीसीआर कीट से जांच किया गया है.
यह भी पढ़ें: दानापुर अनुमंडल अस्पताल झेल रहा डॉक्टरों की भारी कमी, मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी
गुरुवार को 170 लोगों को हुआ कोरोना जांच
दानापुर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राम भवन सिंह और प्रबंधक कुमारी सीमा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद कोरोना जांच में कमी आई है. रैपिड एंटीजन कीट से 170 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 12 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: प्रमुख स्वास्थ्य निदेशक अनिल वर्मा ने दानापुर अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
410 लोगों को लगा वैक्सीन
वहीं, डॉ. रामभुवन सिंह ने बताया कि 410 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है. जिसमें 60 पेंशनर्स लोगों को टीका लगाया.