ETV Bharat / state

CM नीतीश ने भी माना पटना में बढ़ रहा कोरोना, सचेत रहने की जरूरत - etv bharat bihar

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चिंतित हैं. सीएम ने भी माना है कि, कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, खासकर पटना में कोरोना (Corona Cases Increasing In Patna) के केस पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Corona Cases Increasing In Patna
Corona Cases Increasing In Patna
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:56 PM IST

पटना: देश में कोरोना संक्रमण (Covid-19 Case In Bihar) का मामला काफी तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार में भी कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish On Corona ) ने भी माना है कि, बिहार में खासकर पटना में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, लेकिन कंटेनमेंट जोन बनाने पर अब तक नहीं हो सका कोई फैसला

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर से पूरी तैयारी की जा रही है. जांच और इलाज पर पूरा जोर है.

पटना में बढ़ रहे कोरोना के मामले

"लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. हम लोगों के यहां तो पूरी तरह कोरोना के मामले कम हो गए थे लेकिन इधर कुछ दिनों से मामले बढ़ रहे हैं. पटना में विशेष रूप से अधिक मामले आ रहे हैं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'ओमीक्रोन के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. पूरी दुनिया में इसे लेकर चिंता जताई जा रही है. बिहार में अभी तक ओमीक्रोन का मामला नहीं आया है. सैंपल जांच के लिए बाहर भेजना पड़ता है, जिसमें लंबा समय लग रहा है. लेकिन हम लोगों की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

सीएम ने कहा कि 'कोरोना की जांच ज्यादा से ज्यादा करना उद्देश्य है. कोरोना को लेकर हम सभी सक्रिय हैं. ओमीक्रोन के मामलों का बिहार में अब तक पता नहीं चल सका है. इसका कारण है, सैंपल बाहर भेजा जा रहा है. कई दिन हो गए अब तक रिपोर्ट नहीं आई है. हम व्यवस्था कर रहे हैं कि यहीं जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था हो जाए. मरीजों के इलाज का पूरा इंतजाम है. जो बाहर से आ रहे हैं उन्हीं लोगों में इस तरह के मामले दिख रहे हैं.'

बता दें कि पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामले बढ़ें हैं. 6 दिसंबर को जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या (Active Case In Bihar) 27 थी. वहीं, 12 दिसंबर को एक्टिव मामलों की संख्या 81 हो गई है. रविवार को 2 महीने बाद सर्वाधिक एक्टिव मरीज प्रदेश भर में पाए गए. बिहार में रविवार को कुल 23 नए मामले सामने आए जबकि चार लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया.

पटना की बात करें तो रविवार को 13 एक्टिव मरीज (Corona Case In Patna) मिलें. जिसमें सात मरीज एजी कॉलोनी मोहल्ले के एक ही घर के हैं. इन 7 मरीजों में दो मासूम शामिल है. जिसमें एक 1 साल का एक लड़का और दूसरी 7 साल की बच्ची शामिल है. ये सभी एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. जिसमें कई सदस्य बाहर के राज्यों से भी पहुंचे थे.

वर्तमान समय में पटना की एजी कॉलोनी मोहल्ले में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से अधिक है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इलाके में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है. रविवार देर शाम पटना जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता को लेकर बैठक की लेकिन अब तक इसका ब्रीफिंग नहीं किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश में कोरोना संक्रमण (Covid-19 Case In Bihar) का मामला काफी तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार में भी कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish On Corona ) ने भी माना है कि, बिहार में खासकर पटना में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, लेकिन कंटेनमेंट जोन बनाने पर अब तक नहीं हो सका कोई फैसला

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर से पूरी तैयारी की जा रही है. जांच और इलाज पर पूरा जोर है.

पटना में बढ़ रहे कोरोना के मामले

"लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. हम लोगों के यहां तो पूरी तरह कोरोना के मामले कम हो गए थे लेकिन इधर कुछ दिनों से मामले बढ़ रहे हैं. पटना में विशेष रूप से अधिक मामले आ रहे हैं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'ओमीक्रोन के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. पूरी दुनिया में इसे लेकर चिंता जताई जा रही है. बिहार में अभी तक ओमीक्रोन का मामला नहीं आया है. सैंपल जांच के लिए बाहर भेजना पड़ता है, जिसमें लंबा समय लग रहा है. लेकिन हम लोगों की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

सीएम ने कहा कि 'कोरोना की जांच ज्यादा से ज्यादा करना उद्देश्य है. कोरोना को लेकर हम सभी सक्रिय हैं. ओमीक्रोन के मामलों का बिहार में अब तक पता नहीं चल सका है. इसका कारण है, सैंपल बाहर भेजा जा रहा है. कई दिन हो गए अब तक रिपोर्ट नहीं आई है. हम व्यवस्था कर रहे हैं कि यहीं जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था हो जाए. मरीजों के इलाज का पूरा इंतजाम है. जो बाहर से आ रहे हैं उन्हीं लोगों में इस तरह के मामले दिख रहे हैं.'

बता दें कि पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामले बढ़ें हैं. 6 दिसंबर को जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या (Active Case In Bihar) 27 थी. वहीं, 12 दिसंबर को एक्टिव मामलों की संख्या 81 हो गई है. रविवार को 2 महीने बाद सर्वाधिक एक्टिव मरीज प्रदेश भर में पाए गए. बिहार में रविवार को कुल 23 नए मामले सामने आए जबकि चार लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया.

पटना की बात करें तो रविवार को 13 एक्टिव मरीज (Corona Case In Patna) मिलें. जिसमें सात मरीज एजी कॉलोनी मोहल्ले के एक ही घर के हैं. इन 7 मरीजों में दो मासूम शामिल है. जिसमें एक 1 साल का एक लड़का और दूसरी 7 साल की बच्ची शामिल है. ये सभी एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. जिसमें कई सदस्य बाहर के राज्यों से भी पहुंचे थे.

वर्तमान समय में पटना की एजी कॉलोनी मोहल्ले में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से अधिक है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इलाके में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है. रविवार देर शाम पटना जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता को लेकर बैठक की लेकिन अब तक इसका ब्रीफिंग नहीं किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.