ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण मुक्त होने की कगार पर बिहार, अब महज 47 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले 5 मरीज

दीपावली और छठ को लेकर दूसरे प्रदेशों से बड़ी तादाद में बिहार लौट रहे लोगों को देखते हुए सरकार ने कोविड जांच और टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, त्योहारों के सीजन में भी बिहार में कोरोना के हालात सामान्य हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:20 AM IST

corona update bihar
corona update bihar

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona InFection) की स्थिति अब काफी सामान्य हो गई है. कहें तो बिहार अब कोरोना संक्रमण मुक्त होने की कगार पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में बिहार में महज 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों (Covid Active Cases) की संख्या 47 ही बच गई है.

इसे भी पढ़ें- 'कोविड से मृत्यु हुई और अनुदान राशि नहीं मिली...अरे ये कैसे हुआ'

वहीं, सरकार ने कोरोना की संभावित लहर को लेकर भी फुल प्रूफ तैयारियों का दावा किया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर है. राज्य के 26 जिलों में एक भी मरीज नहीं हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में सूबे में 76,314 लोगों की जांच हुई है.

देखें वीडियो

बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां कुल सक्रिय मरीजों में से 22 मरीज यहीं के हैं. बाकी 11 मरीज बेगूसराय के हैं. अन्य जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 से कम है. बता दें कि यह स्थिति बिहार में तब है, जब त्योहारों का मौसम चल रहा है. दशहरा को लेकर भी बड़ी संख्या में लोग प्रदेश लौटे. वहीं, दीपावली और छठ को लेकर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन और हवाई जहाज से लौट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गाइडलाइन की ऐसी की तैसी... बेफिक्र हैं अधिकारी... औरंगाबाद से खत्म हुआ कोरोना?

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 96% लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य करने और वैक्सीन नहीं लेने की स्थिति में टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कोरोना टेस्ट की रफ्तार को भी बढ़ाने का निर्देश दिया है.

"संक्रमण के मामले में हम राष्ट्रीय स्तर पर 33वें स्थान पर हैं. संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियों के क्रम में लगभग 100 जगह पर पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय कर दिया गया है. सभी मशीनों पर दो-दो ट्रेंड कर्मियों को लगाया गया है. बिहार में रिकवरी रेट 98.66 है." मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश ने पत्रकारों से कहा- कोरोना से मौत की जानकारी हो तो दें, सरकार परिजनों को देगी 4 लाख

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि दीपावली और छठ पूजा पर बाहर से आने वाले यात्रियों की बड़ी तादाद को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज किया जाएगा. जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. 18 और 19 अक्टूबर को वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए अभियान भी चलाया जाएगा.

वहीं, बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और मौजूदा एमएलसी नीरज कुमार ने सरकार के कार्यों की तारीफों का पुल बांधते हुए कहा कि यह सब नीतीश कुमार के बेहतर प्रबंधन का नतीजा है. बिहार में काफी तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. सरकार लगातार सुविधाओं को बढ़ाने में जुटी है.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona InFection) की स्थिति अब काफी सामान्य हो गई है. कहें तो बिहार अब कोरोना संक्रमण मुक्त होने की कगार पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में बिहार में महज 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों (Covid Active Cases) की संख्या 47 ही बच गई है.

इसे भी पढ़ें- 'कोविड से मृत्यु हुई और अनुदान राशि नहीं मिली...अरे ये कैसे हुआ'

वहीं, सरकार ने कोरोना की संभावित लहर को लेकर भी फुल प्रूफ तैयारियों का दावा किया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर है. राज्य के 26 जिलों में एक भी मरीज नहीं हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में सूबे में 76,314 लोगों की जांच हुई है.

देखें वीडियो

बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां कुल सक्रिय मरीजों में से 22 मरीज यहीं के हैं. बाकी 11 मरीज बेगूसराय के हैं. अन्य जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 से कम है. बता दें कि यह स्थिति बिहार में तब है, जब त्योहारों का मौसम चल रहा है. दशहरा को लेकर भी बड़ी संख्या में लोग प्रदेश लौटे. वहीं, दीपावली और छठ को लेकर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन और हवाई जहाज से लौट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गाइडलाइन की ऐसी की तैसी... बेफिक्र हैं अधिकारी... औरंगाबाद से खत्म हुआ कोरोना?

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 96% लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य करने और वैक्सीन नहीं लेने की स्थिति में टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कोरोना टेस्ट की रफ्तार को भी बढ़ाने का निर्देश दिया है.

"संक्रमण के मामले में हम राष्ट्रीय स्तर पर 33वें स्थान पर हैं. संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियों के क्रम में लगभग 100 जगह पर पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय कर दिया गया है. सभी मशीनों पर दो-दो ट्रेंड कर्मियों को लगाया गया है. बिहार में रिकवरी रेट 98.66 है." मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश ने पत्रकारों से कहा- कोरोना से मौत की जानकारी हो तो दें, सरकार परिजनों को देगी 4 लाख

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि दीपावली और छठ पूजा पर बाहर से आने वाले यात्रियों की बड़ी तादाद को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज किया जाएगा. जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. 18 और 19 अक्टूबर को वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए अभियान भी चलाया जाएगा.

वहीं, बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और मौजूदा एमएलसी नीरज कुमार ने सरकार के कार्यों की तारीफों का पुल बांधते हुए कहा कि यह सब नीतीश कुमार के बेहतर प्रबंधन का नतीजा है. बिहार में काफी तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. सरकार लगातार सुविधाओं को बढ़ाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.