पटना: देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बनकर बरस रही है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े काफी चौंकाने वाले आ रहे हैं. बिहार में भी इन दिनों लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. वहीं, जिला प्रशासन लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में डराने लगा कोरोना, 8 दिनों में बढ़े चार गुना एक्टिव मरीज
इन सबके बीच कवि विनय बिहारी साव बिना किसी सरकारी मदद के लोगों को जागरुक कर रहे हैं. वे पटना के विभिन्न इलाकों में अपनी छोटी सी बाइक पर बैठकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि संक्रमण को भगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं, तभी कोरोना भागेगा.
सचेत रहने की अपील
कवि विनय बिहारी ने कहा कि मैं लोगों के अंदर छिपी शक्ति को जगाने का प्रयास कर रहा हूं. इंसान अपनी बुरी आदतों को सुधार ले तो कोरोना अपने आप भाग जाएगा. इसके अलावा कवि ने कहा कि शुरुआती दौर में जिस तरह से संक्रमण अपना पांव पसार रहा था. उस समय हम सचेत हो गए होते तो कोरोना संक्रमण इतना नहीं फैलता. लेकिन हमारी बुरी आदतों की वजह से एक बार फिर संक्रमण अपना पांव पसारने लगा है. इसलिए एक बार फिर हम लोगों को सचेत रहना होगा.
4 हजार के पास पहुंचने वाला है आंकड़ा
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या लगभग डेढ़ लाख से ऊपर हर दिन मिल रही है. बिहार में यह संख्या अब धीरे-धीरे 4 हजार प्रतिदिन पहुंचने वाली है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए लोगों को अब सचेत रहना पड़ेगा.