पटना: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की. इस बात पर अब बिहार में सियासी घमासान शुरू है. सत्ताधारी दल के साथ-साथ विपक्ष ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनके ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में भी कयास लगने लगे हैं.
शत्रुघ्न के ट्वीट पर बीजेपी के विधायक संजय सरावगी का कहना है जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं, उससे कई लोगों का मन डोलने लगा है. शत्रुघ्न सिन्हा केंद्र में मंत्री बनना चाहते थे इसीलिए कांग्रेस में गए थे. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ.
JDU ने किया वार तो RJD ने किया बचाव
वहीं, आरजेडी के विधायक समीर महासेठ शत्रुघ्न सिन्हा का बचाव करते दिख रहे हैं. लेकिन, जदयू के विधायक ललन पासवान ने तंज कसा है कि संकट के समय ही मानव का मन बदलता है. करारी हार के बाद अगर शत्रुघ्न सिन्हा का मन डोल रहा है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
ट्वीट में लिखी ये बातें
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने 15 अगस्त के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की जमकर तारीफ की थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी के कदम को सराहा. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने वॉल पर लिखा था कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से भाषण दिया और जिन मुद्दों की चर्चा की, वह साहसिक और सोचने पर मजबूर कर देने वाला था. पीएम ने देश की समस्या को बखूबी बताया.