ETV Bharat / state

RJD दफ्तर में तेजस्वी की तस्वीर, तो बाहर तेजप्रताप ने होर्डिंग से छोटे भाई को दिखाया 'बाहर का रास्ता' - जेडीयू

बिहार की सियासत में पोस्टर के जरिए एक दूसरे की पोल खोलने का चलन कोई नया नहीं है लेकिन जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में होर्डिंग और पोस्टर के जरिए दोनों भाइयों (तेजस्वी-तेजप्रताप) के बीच का विवाद सामने आ रहा है, उससे पार्टी के नेताओं के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. इसके बावजूद नेता कहते हैं कि पार्टी में ऑल इज वेल है. रिपोर्ट पढ़ें...

RJD
RJD
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 4:13 PM IST

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी यानी आरजेडी (RJD) में दो भाइयों के बीच छिड़ा विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा. पार्टी के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि सब ऑल इज वेल है और कहीं कोई विवाद नहीं है, लेकिन जिस तरह से कार्यालय में सिर्फ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तस्वीर और कार्यालय के बाहर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की होर्डिंग से छोटे भाई को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है, उससे पार्टी और परिवार का विवाद सबके सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के 'कृष्ण' के साथ लालू, कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी

एक तरफ आरजेडी दफ्तर पहुंचे तेजप्रताप यादव से जगदानंद सिंह की मुलाकात नहीं होती है तो दूसरी तरफ छात्र आरजेडी की ओर से लगाए गए होर्डिंग में लालू और राबड़ी की तस्वीर के साथ तेज प्रताप की तस्वीर तो दिखती है, लेकिन तेजस्वी यादव कहीं नजर नहीं आते हैं. पूरे पटना में बड़े-बड़े होर्डिंग जन्माष्टमी के दिन लगाए गए. तेजप्रताप जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं, लेकिन अपने 'अर्जुन' को उन्होंने अपनी तस्वीर में जगह नहीं दी.

देखें रिपोर्ट

हालांकि सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव ने एक तस्वीर तेजस्वी के साथ जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए जरूर पोस्ट की है. कहीं ना कहीं ये विवाद से पीछा छुड़ाने की कोशिश दिखती है, लेकिन पूरे पटना में जो होर्डिंग लगाए गए हैं वह तेज प्रताप यादव की मंशा जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजद में तेजस्वी के पोस्टर का आखिर क्या है राज, कहीं 'ताजपोशी' की तैयारी तो नहीं

जेडीयू नेता अभिषेक झा कहते हैं कि दोनों भाइयों के बीच जबरदस्त कलह है. पोस्टर के जरिए समय-समय पर दोनों भाई अपनी लड़ाई सार्वजनिक कर रहे हैं. इधर बिहार की जनता चैन की सांस ले रही है कि चलो अच्छा हुआ कि इन दोनों भाइयों के हाथ में बिहार का भविष्य नहीं है, वरना जो आपस में ही समन्वय नहीं बैठा पा रहे हैं वह बिहार की जनता का क्या हाल करते.

वहीं, इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साध रहे हैं. प्रवक्ता एजाज अहमद उनका कहना है कि दरअसल बीजेपी-जेडीयू के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. दोनों के बीच अंदरूनी विवाद चरम पर है और इस से ध्यान हटाने के लिए वे इस तरह की साजिश कर रहे हैं और बेकार की बातों को तूल दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप और जगदानंद के बीच तल्खी बरकरार, लेकिन दोनों ने साधी चुप्पी

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि दोनों भाइयों के बीच कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है. उन्होंने तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई उस तस्वीर को भी दिखाया, जिसमें दोनों भाई, लालू यादव और राबड़ी देवी एक साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि पटना में जो बड़े-बड़े होर्डिंग छात्र आरजेडी की तरफ से लगाए गए हैं, उसमें तेजस्वी की तस्वीर क्यों नहीं है.

दरअसल, दोनों भाइयों के बीच के विवाद के केंद्र में जगदानंद सिंह भी हैं. तेजप्रताप दफ्तर पहुंचने के बाद यह उम्मीद करते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष उनसे मिलने आएं. छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाकर गगन कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भी तेजप्रताप खासे नाराज हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लालू यादव से जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग भी की थी.

दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया था कि हम सबको बड़ों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन अब तक तेजप्रताप और जगदानंद के बीच का विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा. अब सबकी नजरें तेजस्वी यादव पर है कि वे कब दिल्ली से पटना लौटते हैं और उसके बाद दोनों भाई किसी कार्यक्रम में एक साथ नजर आते हैं या नहीं.

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी यानी आरजेडी (RJD) में दो भाइयों के बीच छिड़ा विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा. पार्टी के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि सब ऑल इज वेल है और कहीं कोई विवाद नहीं है, लेकिन जिस तरह से कार्यालय में सिर्फ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तस्वीर और कार्यालय के बाहर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की होर्डिंग से छोटे भाई को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है, उससे पार्टी और परिवार का विवाद सबके सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के 'कृष्ण' के साथ लालू, कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी

एक तरफ आरजेडी दफ्तर पहुंचे तेजप्रताप यादव से जगदानंद सिंह की मुलाकात नहीं होती है तो दूसरी तरफ छात्र आरजेडी की ओर से लगाए गए होर्डिंग में लालू और राबड़ी की तस्वीर के साथ तेज प्रताप की तस्वीर तो दिखती है, लेकिन तेजस्वी यादव कहीं नजर नहीं आते हैं. पूरे पटना में बड़े-बड़े होर्डिंग जन्माष्टमी के दिन लगाए गए. तेजप्रताप जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं, लेकिन अपने 'अर्जुन' को उन्होंने अपनी तस्वीर में जगह नहीं दी.

देखें रिपोर्ट

हालांकि सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव ने एक तस्वीर तेजस्वी के साथ जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए जरूर पोस्ट की है. कहीं ना कहीं ये विवाद से पीछा छुड़ाने की कोशिश दिखती है, लेकिन पूरे पटना में जो होर्डिंग लगाए गए हैं वह तेज प्रताप यादव की मंशा जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजद में तेजस्वी के पोस्टर का आखिर क्या है राज, कहीं 'ताजपोशी' की तैयारी तो नहीं

जेडीयू नेता अभिषेक झा कहते हैं कि दोनों भाइयों के बीच जबरदस्त कलह है. पोस्टर के जरिए समय-समय पर दोनों भाई अपनी लड़ाई सार्वजनिक कर रहे हैं. इधर बिहार की जनता चैन की सांस ले रही है कि चलो अच्छा हुआ कि इन दोनों भाइयों के हाथ में बिहार का भविष्य नहीं है, वरना जो आपस में ही समन्वय नहीं बैठा पा रहे हैं वह बिहार की जनता का क्या हाल करते.

वहीं, इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साध रहे हैं. प्रवक्ता एजाज अहमद उनका कहना है कि दरअसल बीजेपी-जेडीयू के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. दोनों के बीच अंदरूनी विवाद चरम पर है और इस से ध्यान हटाने के लिए वे इस तरह की साजिश कर रहे हैं और बेकार की बातों को तूल दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप और जगदानंद के बीच तल्खी बरकरार, लेकिन दोनों ने साधी चुप्पी

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि दोनों भाइयों के बीच कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है. उन्होंने तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई उस तस्वीर को भी दिखाया, जिसमें दोनों भाई, लालू यादव और राबड़ी देवी एक साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि पटना में जो बड़े-बड़े होर्डिंग छात्र आरजेडी की तरफ से लगाए गए हैं, उसमें तेजस्वी की तस्वीर क्यों नहीं है.

दरअसल, दोनों भाइयों के बीच के विवाद के केंद्र में जगदानंद सिंह भी हैं. तेजप्रताप दफ्तर पहुंचने के बाद यह उम्मीद करते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष उनसे मिलने आएं. छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाकर गगन कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भी तेजप्रताप खासे नाराज हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लालू यादव से जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग भी की थी.

दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया था कि हम सबको बड़ों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन अब तक तेजप्रताप और जगदानंद के बीच का विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा. अब सबकी नजरें तेजस्वी यादव पर है कि वे कब दिल्ली से पटना लौटते हैं और उसके बाद दोनों भाई किसी कार्यक्रम में एक साथ नजर आते हैं या नहीं.

Last Updated : Aug 31, 2021, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.