पटना: कोरोना काल में सरकार (Bihar government) द्वारा मुफ्त में दिए जाने वाले राशन को लेकर पटना (Patna) के ग्रामीण इलाकों में आए दिन जनवितरण दुकान पर उपभोक्ता हंगामा कर रहे हैं. शुक्रवार को भी मसौढ़ी के चेथौल गांव में जनवितरण दुकान पर ग्राहकों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: जनवितरण दुकान की दूरी को लेकर राशन उपभोक्ताओं का हंगामा, अनुमंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन
अनाज खत्म होने पर हुआ विरोध
उपभोक्ताओं की मानें तो जन वितरण दुकानदार कोटे के सभी राशन को ज्यादा दाम पर बेच देते हैं. जिसकी वजह से हमें घंटों लाइन में लगकर भी राशन नहीं मिला पाता है. 2 महीने से बकाया राशन भी नहीं मिला है. वहीं इस मामले में जनवितरण दुकानदार ने बताया कि गोदाम से हमें अनाज कम मिल रहा है, जितना अनाज मिलता है उसी के अनुसार हम अनाज का वितरण कर देते हैं. अगले स्लॉट में अनाज आने पर सबको दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: सिकरहटा में राशन नहीं मिलने पर डीलर के खिलाफ प्रर्दशन
आवंटन मिलने पर किया जाएगा वितरण- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि चेथौल गांव के डीलर को कम अनाज का आवंटन दिया गया था. इसलिए उपभोक्ताओं और जन वितरण दुकानदारों के बीच हंगामा हुआ. शनिवार को सभी अनाज का आवंटन मिल जाएगा, उसके बाद वितरण भी किया जाएगा.