पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) बहुत जल्द आने वाला है. कोरोना संक्रमण काल के खत्म होने के बाद एक बार फिर से राजधानी पटना के घाटों पर छठ पर्व का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन (District Administration Patna) के आदेश के बाद राजधानी में छठ घाट का निर्माण (Construction of Chhath Ghat in Patna) कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि कई स्थानों पर अभी इसकी रफ्तार धीमी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- भभुआ नगर परिषद में छठ की तैयारी शुरू, सभापति ने घाटों का लिया जायजा
बता दें कि पटना के एनआईटी घाट से लेकर रानी घाट तक निर्माण कार्य की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. घाटों पर व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर घाट को दुरुस्त करने का कार्य पटना नगर निगम के कर्मी करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल अभी कुछ एक घाटों पर ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है. अभी घाटों की साफ-सफाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप का फैलाव ज्यादा होने के कारण पटना जिला प्रशासन ने पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों के आने पर रोक लगा दी थी और इस वर्ष संक्रमण के स्तर में आई कमी के बाद पटना जिला प्रशासन के आदेश पर एक बार फिर से छठ घाटों का निर्माण कार्य और साफ सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है. इन घाटों पर छठ व्रत पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाएं छठ पर्व के लिए बनाती हैं चूल्हे, व्रती की तरह रखती हैं पवित्रता का ख्याल