पटना: बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है. गुरुवार रात अचानक काफी तेज आंधी चलने लगी और शुक्रवार सुबह धूप निकल गया. वहीं, 11 बजते-बजते हल्की-फुल्की बारिश भी हो गई. मौसम में लगातार बदलाव को लेकर ईटीवी भारत ने मौसम विशेषज्ञ आनंद शंकर से बात की.
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बिहार में पिछले कई दिनों से वेदर पूरी तरीके से एक्टिव रहा है. उन्होंने कहा कि 26 और 27 तारीख को बहुत ज्यादा वेदर एक्टिव रहेगा. साथ ही बारिश भी हो सकती है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पिछले कई दिनों से हवा काफी तेज चल रही है और इसके कारण मौसम में नमी आ रही है. नमी के कारण मौसम में बदलाव आ रहा है. इसी कारण आंधी और बिजली काफी ज्यादा एक्टिव है. इस कारण कभी भी आंधी तूफान आ जाता है.
किसानों को हो सकता है नुकसान
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बिहार में जो किसान हार्वेस्टिंग में लगे हुए हैं उन्हें खासा सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि अभी के समय फसल कटाई हो रही है और ऐसे में अगर आंधी तूफान आया या तो काफी नुकसान हो सकता है.
कभी आ सकता है तूफान
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि नेपाल में जिस तरीके से लगातार मौसम बदल रहा है और आंधी तूफान चल रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि बिहार में कभी भी आंधी तूफान आ सकता है. हालांकि आज और कल मौसम थोड़ा ठीक रहेगा, लेकिन 26 और 27 को मौसम में बदलाव आ सकता है. बारिश भी हो सकती है या आंधी तूफान भी आ सकता है.