पटना: राजधानी में लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से बिहार के कई जिलों में बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. पटना के गांधी घाट पर मंगलवार को जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. इसे देखते हुए केंद्रीय जल आयोग ने अलर्ट जारी किया है.
केंद्रीय जल आयोग का अलर्ट
पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके अलावा यूपी और उत्तर भारत के अन्य जिलों में भी बारिश से सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा है. केंद्रीय जल आयोग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
-
दिवंगत नेता और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को विधानसभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि#JagannathMishra #RIP #VidhanSabha #patna https://t.co/RxmcuvVw6V
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिवंगत नेता और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को विधानसभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि#JagannathMishra #RIP #VidhanSabha #patna https://t.co/RxmcuvVw6V
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019दिवंगत नेता और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को विधानसभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि#JagannathMishra #RIP #VidhanSabha #patna https://t.co/RxmcuvVw6V
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
प्रशासन की लगातार नजर
पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि बढ़ते जल स्तर पर लगातार प्रशासन की निगरानी बनी है. प्रशासन के अधिकारी गांधी घाट स्थित वाटर लेवल इंडिकेटर पर नजर बनाए हुए है.