पटना: बिहार में कोरोना महामारी को लेकर को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. सूबे की परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कोरोना से बचाव के अजीबो-गरीब नुस्खे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उनके इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: पटना: ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल
हल्दी पाउडर में जीरा मिलायें, फिर अलग-अलग कर लें
मंत्री शीला कुमारी ने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में कोरोना से बचाव का अजीबोगरीब नुस्खा बताया है. उन्होंने लोगों से कहा है कि
थोड़ा सा हल्दी पाउडर लेकर उसमें जीरा मिला लें और फिर उस जीरा को एक-एक कर अलग कर लें. ऐसे ही कुछ-कुछ काम करते रहें लेकिन बिना आवश्यकता के घर से बाहर ना निकलें.
स्वास्थ्य मंत्री भी नहीं बताये परिवहन मंत्री के नुस्खे
परिवहन मंत्री के अजीबोगरीब नुस्खे पर कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने कोरोना से बचाव का जो अजीबोगरीब नुस्खा बताया है, वह अब तक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी नहीं बता पाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक से एक योग्य लोगों को मंत्री बनाया है.
ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है भोजन-पानी की व्यवस्था
खूब वायरल हो रहा मंत्री जी का नुस्खा
शीला कुमारी का अजीबोगरीब नुस्खा खूब वायरल हो रहा है. इसे लेकर जबरदस्त चर्चा भी है. इस पोस्ट पर लोगों के कॉमेंट्स भी खूब आ रहे थे. हालांकि शीला कुमारी ने वायरल होने के बाद इस पोस्ट को हटा दिया.