पटना: बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. बीते शनिवार से ही राजधानी में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. जिस वजह से पटना के कई इलाके में जलभराव की स्थिति फिर से उत्पन्न हो चुकी है.
जलजमाव के विरोध में बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर अनूठा विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, कार्यकर्ताओं ने जलजमाव वाली सड़कों पर प्रतिकात्मक रूप से मछली पकड़ कर विरोध जताया.
सड़कों पर मछली पकड़ जताया विरोध
इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता वेंकटेश्वर ने बताया कि सड़क पर जलजमाव के कारण हमलोग राजवंशी नगर की सड़कों पर प्रतिकात्मक रूप से मछली पकड़ कर विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते साल पटना में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसे हालात थे.
सरकार ने इस साल भी कोई सबक नहीं लिया. जिस वजह से इस साल भी राजधानी पटना के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता सिद्धार्थ ने बताया कि राजबंशी नगर इलाके में सारे विधायक, सांसद भाजपा के हैं. लेकिन इतने नेताओं के आवास होने के बावजूद यहां पर हालात आज तक नहीं सुधरे.
बिहार में मानसून अभी एक्टिव
गौरतलब है कि बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके अलावे कई इलाके में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है. बता दें कि प्रदेश में बीते शनिवार से ही राजधानी पटना के अलावे बक्सर, मुंगेर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में जोरदार बारिश हो रही है.