ETV Bharat / state

बिहार में मंडी कानून में हुए बदलाव का विरोध करेगी कांग्रेस : तारिक अनवर - Market law changes in bihar

बिहार में 2006 में मंडी कानून में हुए बदलाव को लेकर कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने इस बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही तारिक अनवर ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:14 PM IST

पटना : कांग्रेस कृषि कानून के विरोध में आंदोलित किसानों का लगातार समर्थन कर रही है. इस आंदोलन की आंच अब बिहार की सड़कों पर भी जल्द देखने को मिल सकती है. इसके लिए बिहार की विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो चुकी है. इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ ने बैठक की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता तारिक अनवर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में हुए मंडी बदलाव नियम का विरोध करेगी.

तारिक अनवर ने कहा कि जब नीतीश सरकार ने 2006 में राज्य में मंडी कानून में बदलाव किया था. तब कांग्रेस ने विरोध और आंदोलन ना कर बड़ी गलती की थी. लेकिन अब इस गलती को सुधारते हुए बिहार के किसानों की बदहाली को दूर करने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी.

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

'फैसले के बाद मशवरा लेते हैं पीएम'
तारिक अनवर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तानाशाह की तरह से चला रहे हैं. लोकतांत्रिक देश में ऐसा संभव नहीं है. मोदी कोई भी फैसला पहले कर लेते हैं और मशवरा बाद में करते हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से दिल्ली की सड़कों पर किसान आंदोलित हैं. इतना तय है कि वे पीछे नहीं हटने वाले नहीं हैं. भारत के किसान आंदोलन की चर्चा अब दूसरे देशों में भी होने लगी है और इस बिल पर विचार करने की सलाह दी जा रही है.

तारिक अनवर ने कहा कि आज किसान प्रकोष्ठ की बैठक में तमाम फैसले ले लिए जाएंगे कि बिहार में किसान के मुद्दों पर कांग्रेस किस तरह से आंदोलन करेगी. 8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस किस तरह से सहयोग करेगी, इसका भी फैसला जल्द किया जाएगा.

बिहार में होगा किसान आंदोलन : तारिक अनवर
तारिक अनवर ने कहा कि किसानों को तोड़ने और आंदोलन को कमजोर करने के लिए केंद्र सरकार ने कई हथकंडे अपनाये. किसानों को भटका हुआ और खालिस्तानी तक कहा गया. लेकिन इस बार किसान बहुत मजबूती से आंदोलन करने सड़कों पर उतरे हैं और सरकार को अपने फैसले से पीछे हटना ही होगा. वहीं उन्होंने कहा कि जल्दी बिहार में भी किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस इकाई रूपरेखा तैयार कर राज्य के ग्रामीण इलाकों और जिलों में आंदोलन करेगी.

पटना : कांग्रेस कृषि कानून के विरोध में आंदोलित किसानों का लगातार समर्थन कर रही है. इस आंदोलन की आंच अब बिहार की सड़कों पर भी जल्द देखने को मिल सकती है. इसके लिए बिहार की विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो चुकी है. इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ ने बैठक की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता तारिक अनवर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में हुए मंडी बदलाव नियम का विरोध करेगी.

तारिक अनवर ने कहा कि जब नीतीश सरकार ने 2006 में राज्य में मंडी कानून में बदलाव किया था. तब कांग्रेस ने विरोध और आंदोलन ना कर बड़ी गलती की थी. लेकिन अब इस गलती को सुधारते हुए बिहार के किसानों की बदहाली को दूर करने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी.

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

'फैसले के बाद मशवरा लेते हैं पीएम'
तारिक अनवर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तानाशाह की तरह से चला रहे हैं. लोकतांत्रिक देश में ऐसा संभव नहीं है. मोदी कोई भी फैसला पहले कर लेते हैं और मशवरा बाद में करते हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से दिल्ली की सड़कों पर किसान आंदोलित हैं. इतना तय है कि वे पीछे नहीं हटने वाले नहीं हैं. भारत के किसान आंदोलन की चर्चा अब दूसरे देशों में भी होने लगी है और इस बिल पर विचार करने की सलाह दी जा रही है.

तारिक अनवर ने कहा कि आज किसान प्रकोष्ठ की बैठक में तमाम फैसले ले लिए जाएंगे कि बिहार में किसान के मुद्दों पर कांग्रेस किस तरह से आंदोलन करेगी. 8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस किस तरह से सहयोग करेगी, इसका भी फैसला जल्द किया जाएगा.

बिहार में होगा किसान आंदोलन : तारिक अनवर
तारिक अनवर ने कहा कि किसानों को तोड़ने और आंदोलन को कमजोर करने के लिए केंद्र सरकार ने कई हथकंडे अपनाये. किसानों को भटका हुआ और खालिस्तानी तक कहा गया. लेकिन इस बार किसान बहुत मजबूती से आंदोलन करने सड़कों पर उतरे हैं और सरकार को अपने फैसले से पीछे हटना ही होगा. वहीं उन्होंने कहा कि जल्दी बिहार में भी किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस इकाई रूपरेखा तैयार कर राज्य के ग्रामीण इलाकों और जिलों में आंदोलन करेगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.