ETV Bharat / state

Akhilesh Prasad Singh: 'कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.. मंत्रिमंडल हो या बोर्ड-आयोग, मिलेगी उचित भागीदारी' - बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ किया है कि कांग्रेस को नजरअंदाज कर कोई भी मामला नहीं चल सकता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और हमारे कोटे से विधायक मंत्री बनेंने. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बोर्ड और आयोग में भी कांग्रेस को उचित भागीदारी मिलेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 5:44 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हो पा रही है. इस बार मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से दो मंत्री बन सकते हैं. वहीं हालिया दिनों बोर्ड और आयोग के गठन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने को लेकर भी तमाम तरह के कयास लग रहे हैं लेकिन इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया है कि कैबिनेट के साथ बोर्ड और आयोग में भी हमें जगह मिलेगी. इसको लेकर बातचीत हो गई है. शुक्रवार को भी राहुल गांधी की मौजूदगी में लालू यादव और तेजस्वी यादव से चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: 'बिहार कैबिनेट में महिलाओं को भी मिले उचित भागीदारी'- कांग्रेस विधायक

"मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बात हो चुकी है. कल भी तिथि निर्धारित करने पर बातचीत हुई है. तेजस्वी यादव जी ने कहा कि आज वह पटना आएंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात कर तारीख तय कर देंगे. बोर्ड-आयोग में भी हमलोगों को जगह मिलेगी, सब बातचीत हो गई है. कांग्रेस को नजरअंदाज कर के कैसे कोई मामला चलेगा"- अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख जल्द तय होगी: दिल्ली से पटना लौटने के बाद सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात राहुल गांधी दिल्ली में मीसा भारती के आवास आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने गए थे. जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बातें हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार आएंगे तो सीएम नीतीश कुमार से मिलकर मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय की जाएगी.

कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं कर सकते: बीते दिनों बोर्ड और आयोग के गठन के दौरान कांग्रेसियों को तरजीह नहीं दिए जाने के सवाल पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि अभी बहुत सारे बोर्ड और आयोग का गठन होना बाकी है. निश्चित रूप से कांग्रेसियों को भी जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि चाहे बोर्ड और आयोग के गठन का मामला हो या मंत्रिमंडल विस्तार का मामला हो, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों की तो यही इच्छा है लेकिन यह फैसला गठबंधन के नेताओं को लेना है.

राहुल गांधी की सजा पर रोक
राहुल गांधी को राहत मिलने पर खुशी मनाते कांग्रेसी

सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं: वहीं मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर खुशी जाहिर करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि हमलोग पहले से कहते थे कि राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. आपको बताएं कि शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर राहुल गांधी पर आए फैसले का जश्न मनाया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हो पा रही है. इस बार मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से दो मंत्री बन सकते हैं. वहीं हालिया दिनों बोर्ड और आयोग के गठन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने को लेकर भी तमाम तरह के कयास लग रहे हैं लेकिन इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया है कि कैबिनेट के साथ बोर्ड और आयोग में भी हमें जगह मिलेगी. इसको लेकर बातचीत हो गई है. शुक्रवार को भी राहुल गांधी की मौजूदगी में लालू यादव और तेजस्वी यादव से चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: 'बिहार कैबिनेट में महिलाओं को भी मिले उचित भागीदारी'- कांग्रेस विधायक

"मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बात हो चुकी है. कल भी तिथि निर्धारित करने पर बातचीत हुई है. तेजस्वी यादव जी ने कहा कि आज वह पटना आएंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात कर तारीख तय कर देंगे. बोर्ड-आयोग में भी हमलोगों को जगह मिलेगी, सब बातचीत हो गई है. कांग्रेस को नजरअंदाज कर के कैसे कोई मामला चलेगा"- अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख जल्द तय होगी: दिल्ली से पटना लौटने के बाद सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात राहुल गांधी दिल्ली में मीसा भारती के आवास आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मिलने गए थे. जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बातें हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार आएंगे तो सीएम नीतीश कुमार से मिलकर मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय की जाएगी.

कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं कर सकते: बीते दिनों बोर्ड और आयोग के गठन के दौरान कांग्रेसियों को तरजीह नहीं दिए जाने के सवाल पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि अभी बहुत सारे बोर्ड और आयोग का गठन होना बाकी है. निश्चित रूप से कांग्रेसियों को भी जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि चाहे बोर्ड और आयोग के गठन का मामला हो या मंत्रिमंडल विस्तार का मामला हो, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों की तो यही इच्छा है लेकिन यह फैसला गठबंधन के नेताओं को लेना है.

राहुल गांधी की सजा पर रोक
राहुल गांधी को राहत मिलने पर खुशी मनाते कांग्रेसी

सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं: वहीं मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर खुशी जाहिर करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि हमलोग पहले से कहते थे कि राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. आपको बताएं कि शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर राहुल गांधी पर आए फैसले का जश्न मनाया.

Last Updated : Aug 5, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.