पटना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह (Congress State President Akhilesh Singh) ने आज सोमवार को पाटलिपुत्र थाने में जाकर कर्नाटक के बीजेपी नेता मणिकांत राठौर खिलाफ में मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है. कर्नाटक से बीजेपी नेता मणिकांत राठौर ने कथित रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के पूरे परिवार का सफाया करने की बात कही थी. इसी को लेकर कांग्रेस के कई नेता आपने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पाटलिपुत्र थाने पहुंचे और बीजेपी नेता के खिलाफ में आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Karnataka Assembly Election: कांग्रेस का दावा- पार्टी ने चुनाव प्रचार को मुद्दों तक रखा सीमित, बीजेपी ने सिर्फ भटकाया
"कर्नाटक के चितापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मणिकांत राठौर ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरे परिवार को साफ करने की बात कही थी, जिसका वीडियो क्लिप भी हमारे पास है और हमने आज ग्रुप के तौर पर वह पाटलिपुत्र थाना में दिया है. बीजेपी नेता के खिलाफ में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है"- डॉक्टर अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
बीजेपी नेता के बयान से दुखीः प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह ने कहा कि जिस तरह का बयान बीजेपी नेता ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दिया है, इससे सभी कांग्रेसी काफी दुखी हैं. इसीलिए आज हम लोग मिलकर एफआईआर कराने के लिए पाटलिपुत्र थाने पहुंचे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कोई हादसा हो जाए तो यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधायक अजीत शर्मा, राजेश राठौर सहित कई नेता मौजूद थे.
बीजेपी को हारने से कोई नहीं बचा सकताः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी को हारने से कोई नहीं बचा सकता. अब ना बजरंग बली बचाएंगे, ना ही रामजी और ना कृष्ण भगवान. बीजेपी का कर्नाटक में हारना तय है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन का पोल खुल चुका है. जनता जान चुकी है और इस बार बीजेपी को कर्नाटक चुनाव हारने से भगवान भी नहीं बचा सकते.