ETV Bharat / state

पटना में कांग्रेस का 'मौन व्रत' प्रदर्शन, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग - भक्त चरण दास

लखीमपुर खीरी हिंसा पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर बिहार कांग्रेस के दर्जनों नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर मौन व्रत प्रदर्शन किया. बता दें कि देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता मौन व्रत के जरिए प्रदर्शन कर रहे हैं. पढे़ें पूरी खबर...

कांग्रेस का मौन व्रत प्रदर्शन
कांग्रेस का मौन व्रत प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 12:12 PM IST

पटनाः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए किसानों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है. देशभर में कांग्रेस (Congress Protest) के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखा है. बिहार कांग्रेस के नेताओं ने भी सोमवार को सड़क पर उतरकर मौन व्रत धारण कर विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: संयुक्त किसान मोर्चा की 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' की चेतावनी

कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल हटाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इकाई के प्रमुखों से सोमवार को तीन घंटे का मौन रखने का आह्वान किया है.

देखें वीडियो

इस कड़ी में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, विधान पार्षद समीर कुमार सिंह, विधानमण्डल दल के नेता अजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने मौन व्रत रखा. इनका मौन व्रत सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इन तीनों घंटों तक मौन व्रत के दौरान ये नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. चूंकि मौन का मतबल ही चुप रहना होता है. पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड पर RJD का पोस्टर देखिए, गांधी... गोडसे और किसान

पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौन व्रत पर हैं. आपको बता दें कि कल से ही कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पटना में हैं और उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी रणनीति बना रहे हैं.

कांग्रेस लखीमपुर खीरी हिंसा पर अब देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सिद्धू के मौन व्रत को कांग्रेस और देश के लिए फायदेमंद कहा था. कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल हटाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग पर डटी है.

इसे भी पढ़ें- जानिए, अजय मिश्रा के वकील से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने का सफर

बताते चलें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन करने जा रहे किसानों की भीड़ को एक वाहन ने रौंद दिया था, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद भड़की हिंसा में अन्य चार लोग मारे गए थे. किसानों ने दावा किया कि आशीष मिश्रा इन वाहनों में से एक में थे.

पटनाः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए किसानों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है. देशभर में कांग्रेस (Congress Protest) के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखा है. बिहार कांग्रेस के नेताओं ने भी सोमवार को सड़क पर उतरकर मौन व्रत धारण कर विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: संयुक्त किसान मोर्चा की 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' की चेतावनी

कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल हटाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इकाई के प्रमुखों से सोमवार को तीन घंटे का मौन रखने का आह्वान किया है.

देखें वीडियो

इस कड़ी में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, विधान पार्षद समीर कुमार सिंह, विधानमण्डल दल के नेता अजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने मौन व्रत रखा. इनका मौन व्रत सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इन तीनों घंटों तक मौन व्रत के दौरान ये नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. चूंकि मौन का मतबल ही चुप रहना होता है. पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड पर RJD का पोस्टर देखिए, गांधी... गोडसे और किसान

पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौन व्रत पर हैं. आपको बता दें कि कल से ही कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पटना में हैं और उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी रणनीति बना रहे हैं.

कांग्रेस लखीमपुर खीरी हिंसा पर अब देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सिद्धू के मौन व्रत को कांग्रेस और देश के लिए फायदेमंद कहा था. कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल हटाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग पर डटी है.

इसे भी पढ़ें- जानिए, अजय मिश्रा के वकील से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने का सफर

बताते चलें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन करने जा रहे किसानों की भीड़ को एक वाहन ने रौंद दिया था, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद भड़की हिंसा में अन्य चार लोग मारे गए थे. किसानों ने दावा किया कि आशीष मिश्रा इन वाहनों में से एक में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.