नयी दिल्ली/पटना: उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में खींचतान जारी है. वहीं, कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने बिहार उपचुनाव के लिए किशनगंज विधानसभा सीट और समस्तीपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषण कर दी है.
कांग्रेस ने किशनगंज विधानसभा सीट से सईदा बानू को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से रोसड़ा विधायक डॉक्टर अशोक कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस महागठबंधन में रहकर लड़ेगी. कांग्रेस के खाते में सीटिंग सीट किशनगंज विधानसभा गई है. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है.
सोमवार को नामांकन करेंगे अशोक राम
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है, कहीं कोई समस्या नहीं है. समस्तीपुर लोकसभा सीट, किशनगंज विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में ही रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार सोमवार को समस्तीपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान
गौरतलब है कि आरजेडी ने उपचुनाव में 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया था. जिसके बाद महागठबंधन में कोहराम मच गया था. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी पार्टी ने भी अपने-अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय ले चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ने की बात कही थी.
4 सीट पर राजद और 1 सीट कांग्रेस
वहीं, आज राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने साफ कर दिया कि महागठबंधन पूरी तरह एक साथ है. आरजेडी 4 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी, जबकि किशनगंज सीट पर कांग्रेस किस्मत आजमाएगी. बता दें कि बिहार में विधानसभा की 5 सीट और लोकसभा की 1 सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मतदान 21 अक्टूबर को होगा, जबकि 24 को अक्टूबर को परिणाम आयेगा.