पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि वक्त बताएगा कि मुलाकात का कितना फायदा बिहार को मिला. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या किसी तरह की विशेष सुविधा मिलती है तो इस मुलाकात का कोई मतलब है. डबल इंजन की सरकार में बिहार के विकास पर केंद्र सरकार कितना बिहार को फायदा देती है, यह तो वक्त बताएगा.
इसे भी पढ़ें: आज भी सिल्क के दीवानों की पहली पसंद 'भागलपुरी सिल्क', लेकिन ये है बड़ी परेशानी
विपक्ष न हो परेशान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान, कि बिहार में एनडीए की सरकार 5 साल चलेगी और विपक्ष परेशान न हो मदन मोहन झा ने कहा विपक्ष कभी परेशान नहीं है जो सत्ता में हैं वही लगातार दूसरे दलों से विधायक तोड़ कर ला रहे हैं. विपक्ष सरकार का पूरा सम्मान करता है और जनता के मैंडेट का भी.
विधायक और विधान पार्षद एकजुट
मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार बनाने के लिए क्या कुछ किया गया है, यह किसी से छिपा नहीं है. कांग्रेस के सभी विधायक और विधान पार्षद एकजुट हैं. वे किसी भी प्रलोभन में नहीं पड़ने वाले. बिहार के सभी कांग्रेसी विधायकों की आस्था राहुल गांधी में है.
ये भी पढ़ें: पहले फेज के वैक्सीनेशन के सेकेंड डोज को कल से लगाना होगा शुरू
मुख्ममंत्री जी ने पीएम मोदी से क्या बात की इससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है. लेकिन उनके आने के बाद यदि बिहार में विकास होता है या अन्य सुविधा बिहार को दी जाती है तो हमलोगों को प्रसन्नता होगी. हमलोग कभी सरकार तोड़ने की बात नहीं करते. ये परेशानी उन्हीं को है जो बसपा को तोड़कर लाए तो कभी निर्दलयी को तोड़कर लाए. हमलोग तोड़फोड़ पर विश्वास नहीं करते. -मदन मोहन झा, कांग्रेस अध्यक्ष