पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Bihar Congress President Akhilesh Prasad Singh) ने सूबे के मदरसों की जांच कराने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने बुधवार यानी 25 जनवरी को कहा कि मदरसों पर ही सवाल क्यों?, आरएसएस के सरस्वती शिशु मंदिर पर सवाल क्यों नहीं?. अखिलेश सिंह ने कहा कि शिक्षा को धर्म से जोड़ना उचित नहीं है. पार्टी के द्वारा किए जा रहे भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: 'राम हर व्यक्ति हर घर से जुड़े हैं.. कांग्रेस का स्टैंड साफ', बोले अखिलेश
'बिहार में भारत जोड़ो यात्रा 350 किलोमीटर की दूरी अब तक तय कर चुकी है. दो और चरणों में कांग्रेस की यह यात्रा बिहार में पूरी हो जाएगी. सूबे में इस यात्रा को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.' - अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
'हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा 26 राज्यों में जनता के बीच जाएगी. इस यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी ओर महंगाई से देश को मुक्ति दिलाना है. देश की मौजूदा सरकार किसान और युवाओं से धोखा कर रही है. भारत की सीमा पर चीन का दखल हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, सब ठीक है. इन तमाम विषयों को लेकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा होगी. 26 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम चलेगा.' - चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
बिहार के मदरसों की जांच पर कांग्रेस को आपत्ति : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि बक्सर के चौसा में किसानों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज मामले पर पार्टी ने 3 सदस्य टीम जांच के लिए बनाई थी. टीम की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों को मुआवजा देने की बात करेंगे. वहीं, महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच चल रहे बयानबाजी पर अखिलेश सिंह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि उपेंद्र कुशवाहा कहीं नहीं जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि जल्द मंत्रीमंडल का विस्तार होगा.
'RCP सिंह की नौकरी खत्म हो चुकी है' : बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का यह भी कहना था कि आरसीपी ने कहा था कि आरजेडी-जेडीयू में सब कुछ खत्म हो चुका है. आरसीपी सिंह इसलिए ये सब बोल रहे हैं कि उनकी नौकरी खत्म हो चुकी है. इसलिए वो ये बयान दे रहे हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत जोड़ो यात्रा समापन पर राहुल गांधी गया में सम्मिलित होंगे. उन्होंने यह बातें बुधवार को राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित एक प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान कही. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा भी मौजूद थे.
बिहार के 2459 मदरसों की जांच के निर्देश : गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा विभाग को पटना हाईकोर्ट ने 2459 अनुदानित मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आदेश देते हुए चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने अलाउद्दीन बिस्मिल की ओर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने अपर मुख्य सचिव को शीघ्र राज्य के सभी डीएम के साथ बैठक कर उनके संसाधनों के बारे में जांच करने का आदेश दिया. वहीं, जांच पूरी होने तक 609 मदरसों को अनुदान राशि नहीं देने का आदेश दिया.