नई दिल्ली/पटना: बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जावेद ने कहा कि पूर्णिया के बायसी के मझुवा गांव में हुई घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा, 'मुझे दुख हो रहा है कि आज के जमाने में भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस प्रशासन से मेरी बात हुई है. वहां के एसपी से मैंने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी हैं, उनकी जल्द गिरफ्तारी हो. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले'.
'समाज से भी मेरी अपील है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो इस घटना में संलिप्त है और आपको इसकी जानकारी है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उचित कार्रवाई हो सके. बाकी सभी अन्य लोग मिलजुलकर रह रहे हैं.- मोम्मद जावेद, सांसद
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में दिनदहाड़े गिट्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
घटना में एक व्यक्ति की मौत
बता दें पूर्णिया के बायसी के मझुवा गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने महादलित बस्ती में जमकर कहर बरपाया था. उग्र भीड़ ने बस्ती में आग लगा दी. कई घर जलकर राख हो गए. घटना के दौरान एक पूर्व चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार महादलित बस्ती में महिलाओं के साथ भी बदसलूकी भी की गई.
जमीन विवाद को लेकर हुई थी घटना
बताया जा रहा है कि यहां पर दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था. 2015 में भी यहां पर इस तरह की घटना हो चुकी है. पिछले महीने अप्रैल महीने में भी मारपीट व अगजनी हुई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पटना के सरिया फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट, कई मजदूर घायल
वीएचपी ने एक समुदाय विशेष पर लगाया आरोप
इस घटना पर जिला प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष को लेकर भ्रांति फैलाई जा रही है. वहीं, इस घटना पर विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि हथियारों से लैस भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया है.