पटना: कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनआरसी वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि चुनावी साल होने के कारण नीतीश कुमार इस तरह बयानबाजी कर रहे हैं. सीएम के बयान से साफ झलक रहा है कि वे अब बीजेपी के साथ नहीं रहने वाले हैं.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सीएम एनआरसी के बारे में जानते थे, फिर उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन कानून का साथ क्यों दिया. निश्चित तौर पर जनता सब कुछ देख रही है. आने वाले समय में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी.
जनता नहीं करती नीतीश के बयानों पर विश्वास
अखिलेश सिंह ने कहा कि अब नीतीश कुमार की पोल खुल चुकी है. जनता समझ गई है कि नीतीश कुमार की बातों और काम में फर्क है. वे बोलते कुछ और करते कुछ हैं. कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कहा कि नीतीश कुमार इसबार भी पलटी मारेंगे.
ये भी पढ़ें: 'आज दही-चूड़ा का मजा लीजिए, 19 जनवरी के बाद हर मुद्दे पर होगी बात'
बिहार में लागू नहीं होगा एनआरसी- सीएम
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा कि वे बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे, जबकि बीजेपी ने कहा था कि एनआरसी पूरे देश में लागू किया जाएगा. हालांकि, अब गृह मंत्री अमित शाह भी एनआरसी पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं.