पटना: बीजेपी और जदयू में चल रहे बयानबाजी पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने जनता दल यूनाइटेड को सलाह दी है कि उन्हें बीजेपी के साथ नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के नेता बार-बार तीन तलाक मामले को लेकर जदयू के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इससे तो स्पष्ट दिख रहा है कि जदयू और बीजेपी के बीच में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.
सुधीर कुमार ने कहा कि बीजेपी बहुत चालाक पार्टी है. बिहार में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण मंत्रिमंडल विस्तार के समय ही दिखा था, जब बीजेपी ने मंत्रिमंडल में सिर्फ एक सीट की पेशकश की थी. निश्चित तौर पर अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन तलाक और समान नागरिक संहिता को लेकर बीजेपी से अलग हो जाएं.
बच्चों की मौत पर जवाब मांगेगी कांग्रेस
कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब इन सब मुद्दों पर जदयू और बीजेपी की राय अलग है तो फिर एक साथ दोनों पार्टी कैसे रह सकती है. बिहार में ऐसा दिख रहा है बार-बार बीजेपी के नेता जदयू के नेता पर बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों की मौत और पेयजल संकट को लेकर सरकार से सदन में जवाब मांगेगी.