पटना: बीजेपी नेताओं की ओर से बिहार में भी एनआरसी लागू किए जाने की मांग पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि बिहार में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं हैं. ये बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पता है.
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शुरू से ही बीजेपी के लोग घुसपैठिए के नाम पर लोगों को चिन्हित करने में लगे हैं. लेकिन आज तक कुछ भी हाथ नहीं लगा. असम में सूची जारी होने के बाद एनआरसी को बिहार में भी लागू करने की मांग बीजेपी के नेताओं की ओर से लगातार उठ रहा है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पिछले दिनों इसकी मांग की थी. लेकिन कांग्रेस विधायक जलील मस्तान का साफ कहना है कि यहां एक भी घुसपैठिए नहीं हैं.
'बिहार में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं'
जलील मस्तान ने कहा कि बंटवारा के समय माइग्रेशन जरूर हुआ था, लेकिन उसके बाद कोई नहीं आया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से बंगाल सटा है लेकिन बिहार तो बहुत दूर है. कई सालों पहले बीजेपी ने कुछ लोगों को चिन्हित कर नोटिस भी जारी किया था. लेकिन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के वक्त बीजेपी के हाथों कुछ नहीं लगा.
'जरूरत पड़ी तो पार्टी NRC के मुद्दे पर करेगी आंदोलन'
कांग्रेस विधायक जलील मस्तान ने कहा कि नीतीश कुमार को भी पता है कि बिहार में एक भी घुसपैठिए नहीं है. जब वोटर लिस्ट में संशोधन की बात हुई थी तब भी कुछ नहीं मिला. बांग्लादेश से लोग यहां आए ही नहीं हैं तो घुसपैठिए कहां रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी असम की तरह बिहार में भी एनआरसी के मुद्दे पर आंदोलन करेगी. लेकिन अभी उसकी जरूरत नहीं पड़ी है, इसलिए बेमतलब की शहनाई बजाना ठीक नहीं है.