ETV Bharat / state

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में टॉप पर मीरा और 17वें नंबर पर कन्हैया, बिहार साधने गुजरात से आएंगे ये नेता - bihar by election latest news

बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जानें इस लिस्ट में किन दिग्गजों को पार्टी मैदान में प्रचार करने के लिए भेज रही है. देखें लिस्ट...

कांग्रेस के स्टार प्रचारक
कांग्रेस के स्टार प्रचारक
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर होने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में शत्रुघ्न सिन्हा, तारिक अनवर, कन्हैया कुमार, मीरा कुमार, अखिलेश सिंह, शकील अहमद, शकील अहमद खान, प्रभारी भक्त चरणदास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई दिग्गजों का नाम हैं.

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में NDA का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है बेहतर, इस बार RJD-कांग्रेस ने जीत की राह बनाया आसान!

वहीं, जिग्नेश मेवाणी, हार्दिक पटेल, मोहम्मद जावेद, निखिल कुमार, प्रेम चंद्र मिश्रा, अवधेश सिंह समेत कुछ और कद्दावर नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. अनुभवी से लेकर युवा नेताओं को इसमें तरजीह दी गयी है. बता दें कि कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दो नवंबर को नतीजे आएंगे.

इन दोनों सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार उतारने के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने तर्क दिया कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट थी. बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में भी कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ी थी. लेकिन आरजेडी ने बिना सहमति के दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. जिसके बाद कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इसे भी पढे़ं- RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस

इन दोनों सीटों पर कांग्रेस हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है. लिहाजा पार्टी ने अपने कद्दावर नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. जल्द ही कैम्पेनिंग भी शुरू की जाएगी. बता दें कि अब तक कांग्रेस की तरफ से इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के अलावा कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है. आरजेडी के साथ गठबंधन के सवाल का अभी क्लियर जवाब नहीं आया है.

शायद यही वजह है कि उपचुनाव में अगर कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा तो यह भी संभव है कि बिहार में भविष्य में कांग्रेस बिना राजद से गठबंधन के ही आगे बढ़ेगी. इस उपचुनाव के प्रचार के दौरान खास बात यह होगी कि कन्हैया व तेजस्वी आमने सामने होंगे. तेजस्वी राजद उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगे और कन्हैया कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए.

इसे भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: RJD की EC से मांग, नतीजे वाले दिन EVM की काउंटिंग से पहले पोस्टल बैलेट की हो गिनती

विधानसभा चुनाव 2020 की तरफ नजर घुमाएं तो पता चलता है कि आरजेडी कन्हैया कुमार को पसंद नहीं करती है. याद कीजिए वह समय जब कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हुए थे, तो आरजेडी ने कहा था कि कन्हैया कुमार कौन है? इसके पीछे जानकार बताते हैं कि आरजेडी नहीं चाहती है कि तेजस्वी के समकक्ष कोई युवा चेहरा बिहार में आगे बढ़ सके.

गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर जदयू की जीत हुई थी. NDA की तरफ से इस बार उपचुनाव में भी दोनों सीटों पर जदयू लड़ रही है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास भी दोनों सीटों पर उप चुनाव लड़ रही है.

नई दिल्ली/पटनाः बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर होने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में शत्रुघ्न सिन्हा, तारिक अनवर, कन्हैया कुमार, मीरा कुमार, अखिलेश सिंह, शकील अहमद, शकील अहमद खान, प्रभारी भक्त चरणदास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई दिग्गजों का नाम हैं.

इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में NDA का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है बेहतर, इस बार RJD-कांग्रेस ने जीत की राह बनाया आसान!

वहीं, जिग्नेश मेवाणी, हार्दिक पटेल, मोहम्मद जावेद, निखिल कुमार, प्रेम चंद्र मिश्रा, अवधेश सिंह समेत कुछ और कद्दावर नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. अनुभवी से लेकर युवा नेताओं को इसमें तरजीह दी गयी है. बता दें कि कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दो नवंबर को नतीजे आएंगे.

इन दोनों सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार उतारने के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने तर्क दिया कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट थी. बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में भी कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ी थी. लेकिन आरजेडी ने बिना सहमति के दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. जिसके बाद कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इसे भी पढे़ं- RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस

इन दोनों सीटों पर कांग्रेस हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है. लिहाजा पार्टी ने अपने कद्दावर नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. जल्द ही कैम्पेनिंग भी शुरू की जाएगी. बता दें कि अब तक कांग्रेस की तरफ से इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के अलावा कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है. आरजेडी के साथ गठबंधन के सवाल का अभी क्लियर जवाब नहीं आया है.

शायद यही वजह है कि उपचुनाव में अगर कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा तो यह भी संभव है कि बिहार में भविष्य में कांग्रेस बिना राजद से गठबंधन के ही आगे बढ़ेगी. इस उपचुनाव के प्रचार के दौरान खास बात यह होगी कि कन्हैया व तेजस्वी आमने सामने होंगे. तेजस्वी राजद उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगे और कन्हैया कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए.

इसे भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: RJD की EC से मांग, नतीजे वाले दिन EVM की काउंटिंग से पहले पोस्टल बैलेट की हो गिनती

विधानसभा चुनाव 2020 की तरफ नजर घुमाएं तो पता चलता है कि आरजेडी कन्हैया कुमार को पसंद नहीं करती है. याद कीजिए वह समय जब कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हुए थे, तो आरजेडी ने कहा था कि कन्हैया कुमार कौन है? इसके पीछे जानकार बताते हैं कि आरजेडी नहीं चाहती है कि तेजस्वी के समकक्ष कोई युवा चेहरा बिहार में आगे बढ़ सके.

गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर जदयू की जीत हुई थी. NDA की तरफ से इस बार उपचुनाव में भी दोनों सीटों पर जदयू लड़ रही है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास भी दोनों सीटों पर उप चुनाव लड़ रही है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.