पटना: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर मामले को लेकर बिहार विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने मासूम बच्चों की मौत को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर हंगामा किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग की.
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला आज बिहार विधानसभा के बाहर में गूंजा. कांग्रेस पार्टी ने सरकार की विफलता को लेकर सदन के बाहर जमकर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. कांग्रेसी विधायकों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की.
मुजफ्फरपुर मामले को लेकर एक बार फिर सरकार घिर गई है. पिछले सत्र के दौरान जहां सरकार शेल्टर होम मामले को लेकर फजीहत झेल रही थी. वहीं मानसून सत्र में मासूम बच्चों की मौत को लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है.