मुंगेरः सर्द मौसम के बावजूद बिहार के राजनीतिक गलियारों में गर्मी आ गई है. दरअसल राजद विधायक अवधेश कुमार सिंह जो राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. राजद की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने मीडिया के सामने बिहार में हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया है. वहीं उनके जवाब में बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी प्रभारी अध्यक्ष समीर सिंह ने उनकी बातों का जवाब दिया. मुंगेर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी प्रभारी अध्यक्ष समीर सिंह ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की.
मुंह खुलेंगी तो गठबंधन के खिलाफ बातें हो जाएंगी
बातचीत के दौरान समीर सिंह ने सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुंह खोलेंगे तो गठबंधन के खिलाफ होगा. उन्होंने बातचीत के दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र विधायक सुधाकर सिंह के बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विधायक अगर यह आरोप लगा रहे हैं कि हार कांग्रेस के कारण हुई. सरकार कांग्रेस के कारण नहीं बन पाई. तो यह उनका विचार हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान राजद ने हमें कैसी सीटे दी थी? यह सब जानते हैं. जो सीट राजद नहीं जीत सकती थी, वैसी सीटों को हमें दिया गया. फिर भी हमने बेहतर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी की शुरू
उन्होंने कहा, यह सरकार बीच रास्ते में ही रुक जाएगी. इसको लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है. आने वाले 2024 के चुनाव में अकेले कांग्रेस लड़े. इसके लिए हम अभी से तैयारी शुरू कर चुके हैं. अलग-अलग जिलों में जाकर हम समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. गठबंधन करना, नहीं करना, यह आलाकमान का काम है. उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार जनादेश की चोरी कर बनी है. यह बीच रास्ते में ही पंक्चर हो जाएगी.