पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार महागठबंधन (Mahagathbandhan) के प्रमुख दल कांग्रेस और आरजेडी (RJD) ने दोनों जगह पर उम्मीदवार उतारा है. आरजेडी एक तरफ जहां फ्रेंडली फाइट की बात कह रही है, तो वहीं कांग्रेस नेताओं की ओर से आरजेडी पर महागठबंधन तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व RJD के साथ, स्टेट यूनिट ने उपचुनाव में उतारा उम्मीदवार'
लेकिन, कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें पार्टी के एक भी यादव नेता को जगह नहीं दी गई है. पार्टी के यादव नेताओं ने इस पर आपत्ति जताया है. पार्टी के नेता कह रहे हैं कि आखिर कांग्रेस राजद की बी टीम क्यों बने रहना चाहती है.
बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और राजद दोनों दलों की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी गई. राजद की सूची में कई यादव नेताओं के नाम हैं मगर कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में एक भी यादव नेता का नाम नहीं है, जबकि कांग्रेस के बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लल्लन यादव और चंदन यादव के साथ पूर्व सांसद रंजीता रंजन जैसे यादव नेता मौजूद हैं. कांग्रेस की 20 सदस्यीय सूची में पांच भूमिहार, पांच मुस्लिम, तीन ब्राह्मण, तीन दलित, दो राजपूत और एक-एक कायस्थ व ओबीसी नेताओं के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- तारापुर उपचुनाव: RJD ने साधा जातीय समीकरण, 43 पंचायत के लिए उतारे 43 'सेनापति'
''तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में यादव मतदाता हैं. जब कांग्रेस राजद से अलग होकर चुनाव लड़ रही है तो उसे यादव वोटरों को साधने के लिए यादव नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करना चाहिए था. ऐसा ना करना कांग्रेस के लिए बड़ी रणनीतिक चूक साबित हो सकती है. एक तरफ पार्टी राजद से अलग चुनाव लड़ रही है, लेकिन तारापुर और कुशेश्वरस्थान में पार्टी के यादव नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं देकर आखिर पार्टी क्यों राजद की बी टीम बने रहना चाहती है.''- लल्लन यादव, कांग्रेस नेता
तारापुर विधानसभा सीट से कुछ दूरी पर सुल्तानगंज विधानसभा सीट है. जहां से विधानसभा चुनाव में लल्लन यादव को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया था. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी ललित नारायण मंडल को कड़ी टक्कर दी. मगर अंत में लल्लन यादव को बहुत कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है और 2 नवंबर को मतगणना होगा. जहां एनडीए पूरी एकजुटता के साथ दिख रहा है, वहीं महागठबंधन खेमे में राजद और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन अब कांग्रेस में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिलने से पार्टी नेताओं में नाराजगी दिख रही है.