पटनाः विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई. आरोप झेल रही कांग्रेस पार्टी के भीतर और सहयोगी दलों के नेताओं से दबे जुबान में कई बार आलोचनाओं का शिकार हो रही है. कांग्रेस के प्रदर्शन पर आलाकमान के आदेश के बाद बिहार के नव मनोनीत प्रभारी भक्त चरण दास समीक्षा करेंगे. दास 25 जनवरी को 13 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
झंडोत्तोलन कार्यक्रम में रहेंगे शामिल
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को सदाकत आश्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भक्त चरण दास शामिल होंगे. इसी दिन वह सदाकत आश्रम से किसान तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- सावधान! सोशल मीडिया पर मंत्रियों और अफसरों पर की अभद्र टिप्पणी तो होगी कार्रवाई
ये होगा कार्यक्रम
27 जनवरी को दास वैशाली जाएंगे, वहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके बाद मुजफ्फरपुर में भी वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद कर मोतिहारी के लिए रवाना होंगे. 28 जनवरी को मोतिहारी और बेतिया के कांग्रेस नेताओं से संवाद करेंगे. 29 जनवरी को महात्मा गांधी स्मृति स्थल और भी तेज हवा आश्रम जाएंगे. 1 फरवरी को सारण और भोजपुर, 2 फरवरी को बक्सर कैमूर ,3 फरवरी को रोहतास औरंगाबाद, 4 फरवरी को जहानाबाद और अरवल, 5 फरवरी को गया और 6 फरवरी को पटना में बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर हाईकोर्ट सख्त, गृह विभाग से मांगा स्पष्टीकरण
पार्टी मजबूत करने को लेकर देंगे सुझाव
गौरतलब है कि भक्त चरण दास बिहार दौरा कर कांग्रेस जनों से पार्टी मजबूत करने को लेकर सुझाव देंगे. साथ ही पिछले चुनाव में कांग्रेस के बुरा प्रदर्शन का भी फीडबैक लेकर आलाकमान को रिपोर्ट सौपेंगे. इस बाबत बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा सभी जिला अध्यक्षों को सूचना दे दी गई है.