पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Bihar Pradesh Congress President Akhilesh Singh) ने छपरा में जहरीली शराब से मौत को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि शराब से होने वाली मौत पर मुआवजा मिलना चाहिए. इस बारे में हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. वह संवेदनशील आदमी हैं. बातचीत करके कुछ न कुछ फैसला करवाएंगे. सीएम को इन बातों से गुस्सा नहीं आता है. उन्हें बीजीपी जिस तरह से बात करती है, उसपर गुस्सा आता है.
ये भी पढ़ेंः छपरा शराब कांड में NHRC की एंट्री पर कांग्रेस को आपत्ति, कहा- जांच एजेंसी की तरह दुरुपयोग न करे मोदी सरकार
सदाकत आश्रम में कांग्रेस की बैठकः सदाकत आश्रम में कांग्रेस जनों की एक बैठक की गई. इसमें कांग्रेस के सभी विधायक और विधान पार्षद भी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा की. साथ ही दावा किया कि बिहार में भी घर-घर जाकर कांग्रेस जन राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत करने का प्रयास मैं लगातार कर रहा हूं. मैं मानता हूं कि संगठन को मजबूत करना बहुत बड़ी चुनौती है. लेकिन उसके लिए हमने प्रयास शुरू कर दिया है.
राहुल गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाना हैः राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर चल रहे हैं. उनका जो संदेश है वह घर-घर पहुंचे. इसको लेकर हाथ जोड़ो अभियान हम लोगों ने चलाया है. इस अभियान के तहत कांग्रेस की सभी जिलों में बैठक भी हुई है. यह अभियान आज से शुरू कर दिया गया है. इस अभियान का मुख्य मकसद यही है कि कांग्रेस पार्टी अपनी बातों को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाएं
पीड़ितों को मिलना चाहिए मुआवजा:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से जब पूछा गया कि छपरा में जहरीली शराब से जो मौत हुई है. बीजेपी मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रही है और मुख्यमंत्री कह रहे कि मुआवजा नहीं मिलेगा, इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी चाहती है कि जो मरे हैं वह गरीब हैं, उनके परिवार को मुआवजा मिले. इसको लेकर हम लोग मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे और बात करेंगे. हम चाहते हैं कि उन लोगों को मौका मिले.
गरीबों की बात पर सीएम नहीं होते गुस्साः अखिलेश सिंह से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री मुआवजा के नाम पर भड़क जाते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री बीजेपी के लोग जो व्यवहार सदन के अंदर कर रहे हैं. उसको लेकर भड़क रहे हैं. जहां तक गरीबों की बात है. गरीबों की समस्या को लेकर वह कभी भी नहीं भड़कते हैं. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजन को मुआवजा मिले. इसको लेकर हम लोग प्रयास भी करेंगे. हमें लगता है कि मुख्यमंत्री जी जरूर हमारी बातों को सुनेंगे और जरूर पीड़ित परिजन को मुआवजा मिलेगा
"कांग्रेस पार्टी भी चाहती है कि जो मरे हैं वह गरीब हैं, उनके परिवार को मुआवजा मिले. इसको लेकर हम लोग मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे और बात करेंगे. मुख्यमंत्री बीजेपी के लोग जो व्यवहार सदन के अंदर कर रहे हैं. उसको लेकर भड़क रहे हैं. मुआवजा या गरीबों की बात को लेकर वह कभी नहीं भड़कते हैं'' -अखिलेश सिंह, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश कांग्रेस