ETV Bharat / state

Bihar Politics बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस की बढ़ी उम्मीद, शिमला की बैठक के बाद होगा ऐलान

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय बना हुआ है. अब शिमला में होने वाली विपक्षी बैठक से काग्रेंस के उम्मीद बढ़ गई है. बिहार में लंबे समय से कांग्रेस अपने 19 सीटों की हिस्सेदारी के बदले 2 और सीटों की डिमांड कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.. पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 5:42 PM IST

पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार लंबे समय से अटका हुआ है. बिहार में लंबे समय से कांग्रेस अपने 19 सीटों की हिस्सेदारी के बदले 2 और सीटों की डिमांड कर रही है.अब कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान का कहना है कि अब शिमला में होने वाली विपक्षी बैठक तक इंतजार करना पड़ेगा.बिहार में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की मिशन 2024 के तहत बैठक हुई. बीजेपी के खिलाफ 2024 में चुनाव की रणनीति पर चर्चा भी हुई है. विपक्षी दलों की बैठक के बाद भी संशय खत्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Opposition Meeting:'अच्छी रही विपक्षी दलों के साथ मीटिंग, आगे का फैसला शिमला बैठक में होगा' - तेजस्वी

मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण : बिहार में 243 सदस्य बिहार विधानसभा में है और सदस्यों की संख्या के हिसाब से 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं.आरजेडी के भी दो मंत्री पद पहले से खाली पड़े हुए हैं. आरजेडी कांग्रेस को एक मंत्री पद से अधिक देने के लिए तैयार नहीं है. इसी कारण तेजस्वी यादव मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए तैयार नहीं हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कहते रहे कि तेजस्वी यादव को फैसला लेना है, लेकिन कांग्रेस के दो मंत्री पद मांगने के कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण लटका हुआ है.

आननफानन में रत्नेश सदा को मंत्री बनाया: पिछले साल महागठबंधन की सरकार बनी है, लेकिन सरकार बनने के कुछ ही दिनों बाद कानून मंत्री मास्टर कार्तिकेय सिंह को इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद फिर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को भी अपने बयानों के कारण इस्तीफा देना पड़ा. दो मंत्री पद लंबे समय से खाली पड़े हैं और अभी हाल में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने इस्तीफा दिया तो तुरंत मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ और जदयू विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया, लेकिन पहले से कांग्रेस और आरजेडी के खाली मंत्री पद को भरे नहीं गये.


वीडियो वायरल: नीतीश कुमार का राहुल गांधी से पूछते हुए एक वीडियो जरूर वायरल हो रहा है. इसमें नीतीश कुमार राहुल गांधी से पूछ रहे हैं कि के गो मंत्री बनाना है. लेकिन राहुल गांधी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. वहां कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. विधायक दल के नेता शकील अहमद खान का भी कहना है कि हम भी वहां मौजूद थे. इस तरह की बातें होती है, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. 23 जून को कोई चर्चा नहीं हुई है.

"शिमला में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है और उस बैठक तक इंतजार करना पड़ेगा. संख्या को लेकर कोई विवाद नहीं है बड़े लक्ष्य को लेकर अभी हम लोग काम कर रहे हैं बिहार में जो छोटे-मोटे विवाद है जैसे मंत्रिमंडल एक्सपेंशन का उसे भी हल कर लेंगे." -शकील अहमद खान, नेता विधायक दल कांग्रेस

पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार लंबे समय से अटका हुआ है. बिहार में लंबे समय से कांग्रेस अपने 19 सीटों की हिस्सेदारी के बदले 2 और सीटों की डिमांड कर रही है.अब कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान का कहना है कि अब शिमला में होने वाली विपक्षी बैठक तक इंतजार करना पड़ेगा.बिहार में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की मिशन 2024 के तहत बैठक हुई. बीजेपी के खिलाफ 2024 में चुनाव की रणनीति पर चर्चा भी हुई है. विपक्षी दलों की बैठक के बाद भी संशय खत्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Opposition Meeting:'अच्छी रही विपक्षी दलों के साथ मीटिंग, आगे का फैसला शिमला बैठक में होगा' - तेजस्वी

मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण : बिहार में 243 सदस्य बिहार विधानसभा में है और सदस्यों की संख्या के हिसाब से 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं.आरजेडी के भी दो मंत्री पद पहले से खाली पड़े हुए हैं. आरजेडी कांग्रेस को एक मंत्री पद से अधिक देने के लिए तैयार नहीं है. इसी कारण तेजस्वी यादव मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए तैयार नहीं हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कहते रहे कि तेजस्वी यादव को फैसला लेना है, लेकिन कांग्रेस के दो मंत्री पद मांगने के कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण लटका हुआ है.

आननफानन में रत्नेश सदा को मंत्री बनाया: पिछले साल महागठबंधन की सरकार बनी है, लेकिन सरकार बनने के कुछ ही दिनों बाद कानून मंत्री मास्टर कार्तिकेय सिंह को इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद फिर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को भी अपने बयानों के कारण इस्तीफा देना पड़ा. दो मंत्री पद लंबे समय से खाली पड़े हैं और अभी हाल में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने इस्तीफा दिया तो तुरंत मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ और जदयू विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया, लेकिन पहले से कांग्रेस और आरजेडी के खाली मंत्री पद को भरे नहीं गये.


वीडियो वायरल: नीतीश कुमार का राहुल गांधी से पूछते हुए एक वीडियो जरूर वायरल हो रहा है. इसमें नीतीश कुमार राहुल गांधी से पूछ रहे हैं कि के गो मंत्री बनाना है. लेकिन राहुल गांधी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. वहां कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. विधायक दल के नेता शकील अहमद खान का भी कहना है कि हम भी वहां मौजूद थे. इस तरह की बातें होती है, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. 23 जून को कोई चर्चा नहीं हुई है.

"शिमला में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है और उस बैठक तक इंतजार करना पड़ेगा. संख्या को लेकर कोई विवाद नहीं है बड़े लक्ष्य को लेकर अभी हम लोग काम कर रहे हैं बिहार में जो छोटे-मोटे विवाद है जैसे मंत्रिमंडल एक्सपेंशन का उसे भी हल कर लेंगे." -शकील अहमद खान, नेता विधायक दल कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.