नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की जा रही है. बैठक में सोनिया गांधी, अंबिका सोनी, एके एंटनी सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद हैं.
4 घंटे तक चलेगी बैठक
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे और स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित हैं. इसके अलावा बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह भी इस बैठक में शामिल हैं. बैठक करीब 4 घंटे तक चलेगी.
उम्मादवारों के नाम पर मंथन
पहले चरण में कांग्रेस को किन-किन सीटों पर लड़ना है? किस सीट से उम्मीदवार कौन होंगे? उस पर ही आज की बैठक में मंथन होगा. इसके बाद उम्मीदवार की पहली सूची जारी हो सकती है. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति क्या होगी? किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाया जाए? महागठबंधन में शामिल दलों से किस तरह से तालमेल रखना है. इन सब पर आज की बैठक में चर्चा होगी.
महागठबंधन में तेजस्वी हैं सीएम कैंडिडेट
बता दें कांग्रेस बिहार चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ रही है. महागठबंधन में इसके अलावा राजद और लेफ्ट पार्टियां भी हैं. आरएलएसपी, वीआईपी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा महागठबंधन से बाहर हो चुकी हैं. तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं. उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. दूसरी तरफ राजद ने कुछ अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है.