ETV Bharat / state

भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई से कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने, कहा- 'बिहार में अधिकारियों की बहार है'

Bihar Politics On EOU Raid : बिहार में आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी लगातर भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में बिहार कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अधिकारियों की बहार है. अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, बीजेपी ने सरकार का बचाव करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर....

भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई पर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने
भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई पर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 7:47 PM IST

पटना : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी की कार्रवाई (EOU Action On Bihar Corrupt Officials ) लगातार जारी है. इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट में हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा का नाम तब शामिल हो गया है. जब निगरानी की छापेमारी में इनके घर से सवा दो करोड़ नकद सहित करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले. अब कार्रवाई बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. सत्ताधारी दल और विपक्षी में (Bihar Politics On Eou Raid) आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.

ये भी पढ़ें : बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद
कांग्रेस के नेता ललन कुमार ने सरकार (Congress Reaction On EOU Action) पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब बिहार में भ्रस्टाचार नहीं हो रहा है तो फिर इतनी भारी रकम अधिकारियों के घर से कैसे बरामद हो रही है. सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. हमलोग शुरू से कहते रहे हैं कि बिहार में अधिकारियों की बहार है. यहां प्रशासनिक अधिकारी जमकर घूसखोरी कर रहे है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये बात मानने को तैयार ही नही रहते हैं. जिसका परिणाम सामने है.

'अभी भी बड़ी मछलियों को सरकार बचाने में लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अभी भी कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्योंकि वो मुख्यमंत्री के नजदीकी हैं.' :- ललन सिंह, कांग्रेस नेता

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान

वहीं, कांग्रेस नेता ललन सिंह ने शिक्षक नियोजन के समय सीमा से नहीं करने पर भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश सरकार युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है जो कि उचित नहीं है. कांग्रेस के नेता के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने बिहार सरकार का बचाव किया है. पार्टी विनोद शर्मा ने कहा कि, बिहार सरकार ने किसी को बचाती है ना फंसाती है. यहां जो कोई गलत होगा उसपर कार्रवाई होगी.

'आर्थिक अपराध इकाई लगातार ऐसे घूसखोर अधिकारी पर कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस के नेता जो बात कर रहे सिर्फ और सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी भाषा बोल रहे हैं. हकीकत ये है कि डबल इंजन की सरकार लगातार बिहार का विकास कर रही है. भ्रष्टाचार के प्रति सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.' :- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें- श्रम अधिकारी के पास नोटों की इतनी गड्डियां मिलीं कि फटी रह गईं छापामार दस्ते की आंखें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी की कार्रवाई (EOU Action On Bihar Corrupt Officials ) लगातार जारी है. इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट में हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा का नाम तब शामिल हो गया है. जब निगरानी की छापेमारी में इनके घर से सवा दो करोड़ नकद सहित करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले. अब कार्रवाई बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. सत्ताधारी दल और विपक्षी में (Bihar Politics On Eou Raid) आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.

ये भी पढ़ें : बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद
कांग्रेस के नेता ललन कुमार ने सरकार (Congress Reaction On EOU Action) पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब बिहार में भ्रस्टाचार नहीं हो रहा है तो फिर इतनी भारी रकम अधिकारियों के घर से कैसे बरामद हो रही है. सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. हमलोग शुरू से कहते रहे हैं कि बिहार में अधिकारियों की बहार है. यहां प्रशासनिक अधिकारी जमकर घूसखोरी कर रहे है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये बात मानने को तैयार ही नही रहते हैं. जिसका परिणाम सामने है.

'अभी भी बड़ी मछलियों को सरकार बचाने में लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अभी भी कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्योंकि वो मुख्यमंत्री के नजदीकी हैं.' :- ललन सिंह, कांग्रेस नेता

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान

वहीं, कांग्रेस नेता ललन सिंह ने शिक्षक नियोजन के समय सीमा से नहीं करने पर भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश सरकार युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है जो कि उचित नहीं है. कांग्रेस के नेता के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने बिहार सरकार का बचाव किया है. पार्टी विनोद शर्मा ने कहा कि, बिहार सरकार ने किसी को बचाती है ना फंसाती है. यहां जो कोई गलत होगा उसपर कार्रवाई होगी.

'आर्थिक अपराध इकाई लगातार ऐसे घूसखोर अधिकारी पर कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस के नेता जो बात कर रहे सिर्फ और सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी भाषा बोल रहे हैं. हकीकत ये है कि डबल इंजन की सरकार लगातार बिहार का विकास कर रही है. भ्रष्टाचार के प्रति सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.' :- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें- श्रम अधिकारी के पास नोटों की इतनी गड्डियां मिलीं कि फटी रह गईं छापामार दस्ते की आंखें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 12, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.