पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में एनआरसी का समर्थन किया है. उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज है. विपक्ष ने इसको लेकर एनडीए पर हमला बोला है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा है कि अगर बिहार में घुसपैठिए हैं तो इसके लिए जेडीयू और बीजेपी दोनों जिम्मेदार है.
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार है. घुसपैठियों का भय था तो पहले ही जांच करानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार की सरकार है और डिप्टी सीएम सुशील मोदी हैं. तो उन्हें जवाब देना चाहिए कि बिहार में बांग्लादेशी लोगों का घुसपैठ कैसे हुआ?
संबंधित खबर: NRC पर बोले गिरिराज- इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति वोट बैंक तक सिमटी, मोदी की है राष्ट्रीय सोच
गिरिराज ने दिया बयान
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी यही सोच थी. लेकिन, वोट बैंक के चलते वो लागू नहीं कर पाई.
बीजेपी सांसद ने उठाया मुद्दा
इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा था कि बिहार का जो सीमांचल का इलाका है, वहां लगातार जनसंख्या वृद्धि हुई है. इसका कारण विदेशी घुसपैठिए हैं. सीमांचल में सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन प्रभावित हो रहा है. वहां हिंदुओं के धार्मिक अधिकारों पर घुसपैठियों के दबाव में प्रहार किया जा रहा है. इसलिए बिहार में खासकर सीमांचल में एनआरसी लागू होना बहुत जरूरी है.