पटना: मुंगेर गोलीकांड पर राजनीति गरमाने लगी है. विपक्षी नेता सरकार को घेरने में लगे हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोषी अधिकारियों को सीएम और डिप्टी सीएम संरक्षण दे रहे हैं.
'...तो डर काहे का'
सुरजेवाला ने कहा कि अभी भी नीतीश कुमार कार्यकारी सीएम और सुशील मोदी कार्यकारी डिप्टी सीएम हैं. ये लोग दोषी अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि "जब अपने भए कोतवाल तो डर काहे का". सुरजेवाला ने कहा कि अधिकारियों को पद से हटाकर लीपापोती करने से काम नहीं चलेगा.
सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई हैं दोषी
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मामले में चार लोग मुख्य रूप से दोषी हैं. जिसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, मुंगेर के पूर्व डीएम राजेश मीणा और पूर्व एसपी लिपि सिंह शामिल हैं. इन लोगों को अनुराग की मां से जाकर मिलना चाहिए. तब बता चलेगा कि किसी युवक का भेजा पुलिस की गोली से उड़ा दिया जाता है तो उसके परिवार पर क्या बीतता है.
बदले गए डीएम और एसपी
बता दें कि मुंगेर में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को मतदान हुआ. लेकिन उससे 2 दिन पहले 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामे की खबर आई. जिसमें गोली भी चली थी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं. इस घटना से आक्रोशित लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आए और थाने को फूंक दिया. एसपी ऑफिस पर भी पथराव किया गया है. उसके बाद चुनाव आयोग ने जिले के डीएम और एसपी को पद से हटाने का निर्देश दिया. उसके बाद रचना पालिट को डीएम और मानवजीत सिंह ढिल्लो को एसपी के रूप में नियुक्त किया है.